ADVERTISEMENTREMOVE AD

आतंकी हमले के बाद भी अमरनाथ धाम पहुंच रहे हैं यात्री

सीआरपीएफ और पुलिसबल की सुरक्षा के बीच इन यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है.

Updated
छोटा
मध्यम
बड़ा

अमरनाथ यात्रियों पर हमले से बेपरवाह बुधवार को यात्रियों का एक नया जत्था बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुआ. पुलिस ने बताया, "सुरक्षा बलों के काफिले के साथ तड़के चार बजे 3,791 यात्रियों का एक नया जत्था भगवती नगर यात्री निवास से 101 वाहनों में घाटी के लिए रवाना किया गया. वाहनों में 55 बसें व 46 हल्के मोटर वाहन हैं।"

इससे पहले 11 जुलाई को 22,633 यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन के लिए रवाना हुए. सीआरपीएफ और पुलिसबल की सुरक्षा के बीच इन यात्रियों को दर्शन के लिए ले जाया जा रहा है. इस साल अब तक 1.57 लाख यात्री बाबा बर्फानी के दर्शन कर चुके हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×