ADVERTISEMENT

Covid: लाइमलाइट से दूर इन लोगों ने भी की सैकड़ों लोगों की मदद

इनके पास सोनू सूद जैसे संसाधन नहीं लेकिन इनका काम उनसे कम नहीं

Updated

रोज का डोज

निडर, सच्ची, और असरदार खबरों के लिए

By subscribing you agree to our Privacy Policy

वीडियो एडिटर- अभिषेक शर्मा

कोरोना वायरस संकट की दूसरी लहर ने अप्रैल और मई के महीने में जबरदस्त हाहाकार मचाया. ऑक्सीजन, रेम्डेसिविर इंजेक्शन, प्लाजमा, फ्लोमीटर, कंसन्ट्रेटर, हॉस्पिटल बेड जैसी कई सारी मेडिकल जरूरतों की भारी किल्लत हो गई. पूरे देश के सामने कम संसाधनों में ज्यादा से ज्यादा लोगों को मदद पहुंचाने की चुनौती थी. इसी दौरान सौशल मीडिया के जरिए कई लोगों ने बड़ी आबादी तक ऐसी ही मेडिकल मदद पहुंचाई.

ADVERTISEMENT
इन सोशल मीडिया वॉरियर्स का काम काफी कुछ बॉलीवुड एक्टर सोनू सूद जैसा रहा है. हालांकि इनके पास सोनू सूद जैसे संसाधन नहीं लेकिन इनका काम उनसे कम नहीं है. कोरोना की दूसरी लहर में इन सोशल मीडिया वॉरियर्स ने दिन-रात एक करके सैकड़ों लोगों तक मदद पहुंचाई.

दिल्ली में रहकर पढ़ाई करने वाले विकास सिंह बताते हैं कि-

मुझे याद है कि 19 अप्रैल की सुबह मेरे रूममेट विभव का मुझे कॉल आया कि उसके पापा की तबीयत बहुत खराब है और डॉक्टर ने रेम्डेसिविर इंजेक्शन लिखा है. वो पहली बार था जब में इन केस से जुड़ा. फिर शाम तक मेरे एक और जूनियर ने प्लाजमा के लिए रिक्वेस्ट की. हमने जैसे करके प्लाजमा, रेम्डेसिविर का प्रबंध किया. इसके बाद हमारा कारवां निकल पड़ा. दिन-रात एक करके हम लोगों की मदद करते चले गए.
विकास सिंह, सोशल मीडिया वॉरियर
ADVERTISEMENT

इलाहाबाद के रहने वाले माधवेंद्र प्रताप सिंह बताते हैं कि पहली लहर के मुकाबले दूसरी लहर में मेडिकल इमरजेंसी ज्यादा गहरा गई. कई लोगों ने मदद की गुहार लगाई. हमने इस इमरजेंसी के लिए पहले से खास तैयारी नहीं की थी.

मेरे पास एक बार रात डेढ़ बजे गाजियाबाद से कॉल आया था. उन्होंने मेडिकल ऑक्सीजन की सख्त जरूरत बताई. मैंने इसी को लेकर फेसबुक पर पोस्ट डाली. तो हमारी एक दोस्त ने बताया कि वहां पर कैसे सिलेंडर मिलेगा. कुछ कॉन्टैक्ट शेयर किए और उनको ऑक्सीजन सिलेंडर मिल गया था.
माधवेंद्र प्रताप सिंह, सोशल मीडिया वॉरियर
ADVERTISEMENT

प्रयागराज के रहने वाले प्रशांत बताते हैं कि उनकी मां की मेडिकल स्थिति बेहद खराब थी और डॉक्टर ने प्लाजमा की व्यवस्था करने के लिए कहा. इसी के बाद इन्होंने विकास सिंह से संपर्क किया और विकास ने अपने नेटवर्क के जरिए प्लाजमा उपलब्ध करा दिया और उनकी मां अब पूरी तरह से स्वस्थ हैं.

ये सिर्फ एक प्रशांत नहीं है, ऐसे ढेरों उदारहण हैं जिनकी जान इस तरह की मदद से बची है.

कैसे बना मदद का ये नेटवर्क?

माधवेंद्र और विकास बताते हैं कि शुरु में उन्होंने व्यक्तिगत स्तर पर मदद करना शुरू की. लेकिन जल्द ही कई मदद करने वाले लोग सोशल मीडिया, फोन, बाकी संबंधों के जरिए साथ आए और एक नेटवर्क तैयार किया. अलग-अलग जिलों के रहने वाले लोगों ने अपना जिम्मा संभाला और केस टू केस मदद के काम को आगे बढ़ाया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENT
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
0
3 माह
12 माह
12 माह
मेंबर बनने के फायदे
अधिक पढ़ें
ADVERTISEMENT
क्विंट हिंदी के साथ रहें अपडेट

सब्स्क्राइब कीजिए हमारा डेली न्यूजलेटर और पाइए खबरें आपके इनबॉक्स में

120,000 से अधिक ग्राहक जुड़ें!
ADVERTISEMENT
और खबरें
×
×