ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिक्शावाला बना ‘हीरो’:एक वीडियो ने बदल दी इस रिक्शा चालक की जिंदगी

सोशल मीडिया ने बदली 74 साल के ऑटो ड्राईवर देसराज की जिंदगी

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

कैमरा: संजोय देब, गौतम शर्मा

एडिटर: वीरू कृष्णा मोहन

प्रोड्यूसर: दिव्या तलवार

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कुछ हफ्तों पहले तक देसराज ज्योत सिंह मुंबई के कोई आम ऑटोवाले थे, लेकिन अब वो इंटरनेट पर सभी के पसंदीदा 'हीरो' बन गए हैं. उनकी कहानी लोगों को ऐसे छू गई की देश के हर कोने से 74 साल की देसराज के लिए मदद आने लगी. ताकि वो अपने पोती को अच्छी शिक्षा दे पाएं

ये कहानी इंसानियत में एक बार फिर विश्वास जगाती है और हमें बताती है कि वाकई सोशल मीडिया में बड़ी ताकत है और हर बार ये कड़वाहट से भरी जगह नहीं हो सकती.

मैं अब एक छोटी जगह किराए पर लेने की सोच रहा हूं, लेकिन मैं गांव नहीं जाना चाहता, मैं मुंबई नहीं छोड़ सकता, इस शहर ने मुझे सब कुछ दिया है. यहां लोग मुझे जानते हैं, मेरे दोस्त यहीं रहते हैं. बहुत लोग मेरी आर्थिक मदद के लिए आगे आए, मुझे बहुत खुशी है. मैं सभी से यही कहना चाहता हूं कि मैं इन पैसा को अच्छे से खर्च करूँगा और सही जगह खर्च करूंगा. 
देसराज, ऑटो चालक

द क्विंट से बात करते हुए देसराज ने बताया कि वो लोगों से मिली मदद के लिए वो शुक्रगुजार हैं और हर किसी का धन्यवाद करते हैं कि अब वो अपने बच्चों (पोते-पोतियों) की शिक्षा का खयाल रख पाएंगे. देसराज की पूरी कहानी इस वीडियो में जानिए.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×