ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP में शामिल हुए पाटीदार नेता निखिल सवानी ने दिया इस्तीफा

निखिल 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा

भारतीय जनता पार्टी को गुजरात में उस वक्त एक और झटका लगा, जब एक पटेल (पाटीदार) नेता ने उससे अलग होने की घोषणा की.

हार्दिक पटेल के करीबी नेता नरेंद्र पटेल का बीजेपी पर खरीद-फरोख्त का आरोप लगाए जाने के कुछ ही देर बाद निखिल सवानी ने इस्तीफा दे दिया. निखिल 15 दिन पहले ही बीजेपी में शामिल हुए थे.

अपने इस्तीफे का ऐलान करते हुए सवानी ने कहा कि उन्हें अहसास हुआ है कि बीजेपी पाटीदार समुदाय को हल्के में ले रही है और वो लंबे समय तक पार्टी में नहीं रह सकते. उन्होंने कहा, "बीजेपी पाटीदारों को वोट बैंक की तरह इस्तेमाल कर रही है और उन्होंने जो कुछ भी देने का वादा किया है वो सिर्फ एक लॉलीपॉप है."

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×