दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने एक बार फिर पीएम मोदी की डिग्री को फर्जी बताया है. गुरुवार को जारी किए गए एक वीडियो में उन्होंने कहा कि पीएम मोदी कम पढ़े लिखे हैं, इसलिए उन्हें इकोनॉमी की समझ नहीं है.
केजरीवाल ने कहा, मोदी जी ने नोटबंदी जैसा फैसला अमित शाह जैसे लोगों से पूछकर लिया और पूरे देश को गढ्ढे में धकेल दिया.
केजरीवाल ने मांग करते हुए कहा कि बैंकों में जो 12.5 लाख करोड़ रुपयों की रकम जमा हुई है, उस रकम को किसानों के लोन माफ करने में लगाया जाना चाहिए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)