ADVERTISEMENTREMOVE AD

1 लाख नौकरी, 500 में सिलेंडर: छत्तीसगढ़ के लिए 'मोदी की गारंटी' नाम से BJP का घोषणा पत्र

Chhattisgarh BJP Manifesto: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि घोषणा पत्र हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में आगामी विधानसभी चुनाव से पहले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) ने बीजेपी का मेनिफेस्टो (BJP Manifesto) जारी कर दिया है. खास बात ये है कि इस बार के घोषणापत्र को 'मोदी की गारंटी' नाम दिया गया है. रायपुर में घोषणापत्र जारी करते हुए अमित शाह ने कई बड़े-बड़े वादे किए.

अमित शाह इस दौरान भूपेश बघेल और कांग्रेस की सरकार पर जमकर बरसे. उन्होंने भ्रष्टाचार और घोटालों के आरोप लगाए. बीजेपी ने अपने घोषणापत्र में 500 रुपये में गैस सिलेंडर और 1 लाख सरकारी पदों पर नौकरी जैसे वादे किए गए हैं.

चलिए आपको बताते हैं बीजेपी के घोषणापत्र की बड़ी बातें:

ADVERTISEMENTREMOVE AD

घोषणा पत्र में बीजेपी के बड़े वादे

  • 500 रुपये में गरीब परिवारों की महिलाओं को गैस का सिलेंडर दिया जाएगा

  • छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना लागू की जाएगी

  • छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठों को उत्तराखंड के तर्ज पर विकसित किया जाएगा

  • कृषि उन्नति योजना की शुरुआत की जाएगी. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी 31 सौ रुपये प्रति क्विंटल के दर से की जाएगी.

  • किसानों को एकसाथ भुगतान किया जाएगा

  • बारदाने की खरीदी होगी

  • महतारी वंदन योजना के माध्यम से हर विवाहिता महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना दिए जाएंगे

  • 2 साल में 1 लाख खाली पदों पर भर्ती होगी

  • प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत 18 लाख घर बनाए जाएंगे.

  • NCR की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर SCR बनाया जाएगा.

  • रायपुर में इनोवेशन हब बनेगा, 6 लाख से ज्यादा रोजगार दिए जाएंगे

  • रानी दुर्गावती योजना लागू की जाएगी

  • कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस मिलेगा

  • एम्स से तर्ज पर हर लोकसभा क्षेत्र में CIMS बनाएंगे

  • इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर से शुरु किया जाएगा

  • तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपये होगा

  • चरण पादुका योजना फिर से लॉन्च होगी

  • आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से किया जाएगा

  • भर्ती घोटाले में शामिल लोगों पर कठोर जांच होगी

  • नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी मिलेगी

घोषणा पत्र जारी करते हुए केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी का एक रिकॉर्ड है कि चुनावी घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं होता है, हमारे लिए संकल्प पत्र होता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×