ADVERTISEMENTREMOVE AD

64 की उम्र में शुरू किया स्टार्ट-अप, एक अनोखे किचन की कहानी

64 साल की उम्र में की नयी शुरुआत, सभी को प्रोत्साहित करने वाली आइ की काहनी

छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

64 साल की उम्र में निर्मला हेगड़े उर्फ आइ एक शेफ हैं और उन्होंने इस उम्र में अपना किचन शुरू किया है जिसका नाम है Aai’s Kitchen यानी ‘आइ का किचन’. मुंबई में निर्मला हेगड़े अपने बेटे गौतम के साथ एक फूड किचन चलाती हैं, जहां से आप ऑर्डर कर घर का स्वादिष्ट खाना मंगवा सकते हैं

निर्मला हेगड़े के किचन की शुरुआत लॉकडाउन में उन्हीं के बिल्डिंग के गार्ड को खाना खिलाते हुए शुरू हुई. कोरोना की पहली लहर के दौरान गार्ड ड्यूटी छोड़कर नहीं जा सकते थे. आइ ने खुद ही गार्ड के खाने का जिम्मा उठाया और उन्हें घर का स्वादिष्ट खाना खिलाना शुरू किया ताकी गार्ड भूखे न रहे और उन्हें खाना भी मिल सके.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइ ने अपने बेटे के कुछ दोस्तों को भी कोरोना की पहली लहर में खाना पैक कर भेजा जो खुद खाना नहीं बना सकते थे. आइ के बेटे गौतम के दोस्तों को खाना इतना पसंद आया कि उन्होंने आइ को इसे बेचने का आइडिया दिया ताकी लॉकडाउन के बाद भी खाना ऑर्डर कर खा सकें.

हमने पहले दिन अप्पम बनाया और उसके बाद हमारे पास इतने सारे ऑर्डर आने लगे कि हमारा आटा ही खत्म हो गया. हमने सिर्फ 2 ही दिन में 8 हजार के करीब कमाया. मैंने पहली बार अपने जीवन में इतना पैसा कमाया वो भी इतने कम समय में. मैं बहुत चौंक गई और बहुत खुश भी थी जिसके बाद मुझे लगा कि हमें ये जारी रखना चाहिए.
निर्मला हेगड़े, फाउंडर और शेफ, आइ का किचन
ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइ के लिए ये सफर बस अभी शुरू हुआ है लेकिन आइ को काफी खुशी है कि उन्होंने 64 साल की उम्र में खुद का कारोबार शुरू किया. Aai’s Kitchen में आपको महाराष्ट्र और कर्नाटक की डिश मिलेंगी, तो जो भी मुंबई में रहता है और घर के खाने को बहुत याद कर रहा है उसे Aai’s Kitchen से जरूर खाना ऑर्डर करना चाहिए.

कैमरा: संजोय देब और गौतम शर्मा

एडिट: वीरु कृष्ण मोहन

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×