ADVERTISEMENTREMOVE AD

80 करोड़ गरीबों को पांच साल और मिलेगा मुफ्त राशन, PM मोदी का छत्तीसगढ़ में ऐलान

PM मोदी ने कहा कि जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है.

छोटा
मध्यम
बड़ा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) चुनावी माहौल में छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) के दुर्ग पहुंचे. उन्होंने यहां पर बीजेपी उम्मीदवारों के पक्ष में जनसभा को संबोधित किया और कांग्रेस को निशाने पर लिया. इस दौरान उन्होंने बताया कि सरकार ने गरीबों को मुफ्त में मिलने वाले राशन से संबंधित योजना को अगले पांच सालों के बढ़ाने का फैसला किया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

पांच सालों के लिए बढ़ाई गई योजना

नरेंद्र मोदी ने जनता को संबोधित करते हुए अपनी स्पीच में कोरोना वायरस का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि हमने उस समय 'पीएम गरीब कल्याण योजना' शुरु की, जिससे आपको भी फ्री में चावल और चने मिल रहे हैं.

मैंने निश्चय कर लिया है कि देश के 80 करोड़ गरीबों को मुफ्त में राशन देने की इस योजना को अगले 5 सालों के लिए और बढ़ाया जाएगा.
नरेंद्र मोदी, PM

इसके साथ ही पीएम मोदी ने कहा कि हमने अपने गरीब भाई-बहनों में ये विश्वास पैदा किया कि उनकी गरीबी दूर हो सकती है. हमने ऐसी नीतियां बनाईं कि हर गरीब अपनी गरीबी का खात्मा करने के लिए सबसे बड़ा सिपाही बनकर मोदी का साथी बन गया.

"मोदी के लिए देश की सबसे बड़ी जाति एक ही है - गरीब. जो गरीब है, मोदी उसका सेवक है, उसका भाई है, उसका बेटा है."

क्या है PM गरीब कल्याण अन्न योजना (PMGKAY)?

कोरोना महामारी के दौरान मार्च 2020 में लॉकडाउन के ऐलान के बाद केंद्र सरकार ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम (NFSA) के तहत 80 करोड़ से अधिक लाभार्थियों को अतिरिक्त मात्रा में मुफ्त राशन उपलब्ध कराने के लिए PMGKAY योजना शुरू की थी.

इन गरीब लाभार्थियों को कोविड महामारी के दौरान खाद्य सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए प्रति व्यक्ति हर महीने 5 किलो गेहूं/चावल दिया जाता है.

मालूम हो कि NFSA के तहत पहले से ही सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) के जरिए 5 किलो सब्सिडी वाले खाद्यान्न उपलब्ध कराए जा रहे थे.

केंद्र सरकार ने जनवरी 2022 में जानकारी दी थी, कि प्रधानमंत्री गरीब कल्याण अन्न योजना के पांचवें चरण के तहत पात्र गरीब लाभार्थियों को अब तक लगभग 20 लाख टन अनाज मुफ्त में दिए जा चुके थे.

पीएम मोदी ने इस दौरान सीएम भूपेष बघेल पर भी निशाना साधा और शराब घोटाला, चावल घोटाला और महादेव एप जैसे मुद्दों को उठाया. महादेव ऐप से जुड़ी जांच में भूपेश बघेल का नाम आने के एक दिन बाद, पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कांग्रेस पार्टी की छत्तीसगढ़ सरकार आपको लूटने का कोई मौका नहीं छोड़ रही है. कांग्रेस ने 'महादेव' को भी नहीं बख्शा, जो भगवान शिव का एक नाम है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कैसे आया बघेल का नाम?

भूपेश बघेल, जांच एजेंसी प्रवर्तन निदेशालय (ED) के रडार पर तब आए जब 5 करोड़ रुपये के साथ गिरफ्तार किए गए एक कूरियर ने कहा कि उसे 'बघेल' नाम के एक राजनेता को पैसा देना था. उसने यह भी आरोप लगाया कि महादेव सट्टेबाजी ऐप के प्रमोटर्स ने बघेल को पहले ही 508 करोड़ रुपये का भुगतान कर दिया था.

नरेंद्र मोदी ने कहा कि राज्य में बीजेपी की सरकार बनने पर सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी. छत्तीसगढ़ को लूटने वालों पर वाकई कार्रवाई होगी. उनसे पाई-पाई का हिसाब लिया जाएगा.

मैं आपको एक बार फिर विश्वास दिलाता हूं, प्रदेश में बीजेपी की सरकार बनने के बाद ऐसे घोटालों की सख्ती से जांच होगी और जिन्होंने आपको लूटा है, उन पर कार्रवाई होगी और जेल भेजा जाए.
नरेंद्र मोदी, PM

भूपेश बघेल का पलटवार

बीजेपी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने NDTV से बात करते हुए कहा- यह स्पष्ट है कि बीजेपी अपने दम पर नहीं लड़ सकती, इसलिए प्रवर्तन निदेशालय (ED), आयकर विभाग (IT) और राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) जैसी केंद्रीय एजेंसियों की मदद ले रही है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×