बकरीद के मौके पर देश के बाजारों में रौनक छाई हुई है. कुर्बानी के इस त्योहार को लेकर लोग उत्साह में हैं.
बकरीद के मौके पर आदित्य कौशल पुरानी दिल्ली के बाजार घूमने पहुंचे. चांदनी चौक पर पहुंचकर उन्होंने बकरों की सेहत का राज और कीमत जानी. वे बता रहे हैं कि बकरीद पर दिल्ली में क्या-क्या होता है बेहद खास.
आदित्य जामा मस्जिद की ओर उर्दू बाजार भी पहुंचे. वहां 200 साल पुरानी दुकान 'कुरैशी कबाब' के कबाबों का स्वाद चखा. यही नहीं, इसके अलावा भी आदित्य ने कई दुकानों की फेमस चीजों का स्वाद लिया.
- होस्ट: आदित्य कौशल
- वीडियो एडिटर: पुनीत भाटिया
- कैमरामैन: अभय शर्मा
- प्रोड्यूसर: वत्सला सिंह
(क्विंट हिंदी पर यह वीडियो पहली बार 1 सितंबर, 2017 को पब्लिश हुआ था)
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, videos के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: बकरीद जामा मस्जिद पुरानी दिल्ली
Published: