ADVERTISEMENTREMOVE AD

Ganesh Chaturthi 2022: घर की इस दिशा में न स्थापित करें गणेश प्रतिमा

Ganesh Chaturthi: गणेश स्थापना के समय इस बात का ध्यान रखें कि साथ में उनकी सवारी मूषक और उनका भोग लड्डू जरूर हो.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Ganesh Chaturthi 2022 Vastu Tips and Wishes: भाद्रपद मास की गणेश चतुर्थी आज यानी 31 अगस्त, बुधवार के दिन है. आज से ही 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव (Ganesh Chaturthi 2022) की शुरुआत हो रही है. आज घरों व पंडालों में भगवान गणेश की प्रतिमा स्थापित की जाएगी और विधि-विधान से आने वाले 10 दिनों तक गणपति बप्पा की पूजा की जाएगी. शास्त्रों में भगवान गणेश की प्रतिमा रखने के खास नियम बताए गए हैं, लिहाजा गणपति स्थापना के समय इन बातों का विशेष ध्यान रखें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणपति स्थापना के समय इन बातों का ध्यान रखें.

  • भगवान गणेश की मूर्ति (Ganesh Wishes) को घर में दक्षिण दिशा में स्थापित नहीं करें.

  • गणपति की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि आसपास की जगह साफ होनी चाहिए.

  • घर में प्लास्ट ऑफ पेरिस की जगह गोबर या मिट्टी से बनी गणेश जी की मूर्ति स्थापित करनी चाहिए.

  • गणपति जी की मूर्ति रखते समय इस बात का ध्यान रखें कि गणपति की सूंड़ दाई तरफ होनी चाहिए बाई तरफ नहीं.

  • गणेश स्थापना के समय इस बात का ध्यान रखें कि साथ में उनकी सवारी मूषक और उनका भोग लड्डू जरूर हो.

गणेश पूजन के मंत्र

वक्रतुण्ड महाकाय सूर्यकोटि समप्रभ

निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा

ॐ एकदन्ताय विद्महे वक्रतुंडाय धीमहि तन्नो बुदि्ध प्रचोदयात्

ओम वक्रतुंडाय हुम्

ऊं हस्ति पिशाचिनी लिखे स्वाहा

विघ्नेश्वराय वरदाय सुरप्रियाय लम्बोदराय सकलाय जगद्धितायं

नागाननाय श्रुतियज्ञविभूषिताय गौरीसुताय गणनाथ नमो नमस्ते

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गणेश जी की आरती जय गणेश देवा.....

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

एक दंत दयावंत

चार भुजा धारी

माथे सिंदूर सोहे

मूसे की सवारी

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

पान चढ़े फल चढ़े

और चढ़े मेवा

लड्डुअन का भोग लगे

संत करें सेवा

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

अंधन को आंख देत

कोढ़िन को काया

बांझन को पुत्र देत

निर्धन को माया

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

'सूर' श्याम शरण आए

सफल कीजे सेवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

दीनन की लाज रखो

शंभु सुतकारी

कामना को पूर्ण करो

जाऊं बलिहारी

जय गणेश जय गणेश

जय गणेश देवा

माता जाकी पार्वती

पिता महादेवा

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×