Happy Mahashivratri 2023 Wishes, Images, Quotes, Status, Messages: महाशिवरात्रि का महापर्व 18 फरवरी को मनाया जाएगा. हिंदू कैलेंडर के अनुसार यह पर्व हर साल फाल्गुन मास की कृष्ण चतुर्दशी की रात यानी अमावस्या से एक दिन पहले मनाया जाता है, ऐसे में भगवान शिव के महापर्व महाशिवरात्रि को खास बनाने के लिए हम आपके लिए खास संदेश और वॉलपेपर लेकर आएं हैं, जिसे आप अपने करीबियों और शिव भक्तों को भेजकर महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं दें सकते हैं.
Happy Maha Shivratri 2023 Wishes Images, Quotes, Status, Messages, Photos
1. शिव से है शक्ति, शिव से है भक्ति,
शिव है आराधना, शिव ही है मुक्ति
2. भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
3. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का यह त्योहार है.
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
4. हर ओर सत्यम-शिवम-सुन्दरम, हर हृदय में हर-हर हैं,
जड़ चेतन में अभिव्यक्त सतत कंकर-कंकर में शंकर हैं.
हैप्पी शिवरात्रि – ॐ नमः शिवाय
5. सजा है शक्ति का दरबार, आई है भोले बाबा की बारात,
शिव के चरणों में चढ़ रही है भांग, खुशियों में झूम रहा संसार
6. भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर
आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
7. “ओम नमः शिवाय कहते रहें!
भगवान शिव का आशीर्वाद जीवन भर आपके साथ बना रहे.”
8. भगवान शिव की भक्ति से नूर मिलता है, दिल के धड़कनों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी आता भोले के द्वार कुछ न कुछ जरूर मिलता हैं
शिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
9. मैं करूं रोज शिव की पूजा, शिव के बिना न कोई दूजा
भक्ति शिव की करें ताकि शिव शक्ति मिले,
शिवरात्रि के शुभ अवसर पर आपके जीवन को एक नई अच्छी शुरूआत मिले.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)