Happy Sakat Chauth 2022 Wishes: माघ माह के कृष्ण पक्ष की चतुर्थी तिथि 21 जनवरी के दिन पड़ रही है. इस दिन सकट चतुर्थी का उपवास रखा जाएगा, सकट चौथ देवी सकट को समर्पित है और महिलाएं उसी दिन अपने पुत्रों की लंबी आयु व भलाई के लिए उपवास रखती हैं.
सकट चौथ पर भगवान गणेश की भी पूजा की जाती है, इस दिन भगवान गणेश की पूजा करने से सुख-समृद्धि आती है. सकट चौथ को संकट चौथ, तिल-कुटा चौथ, वक्रा-टुंडी चतुर्थी और माघी चौथ के नाम से भी जाना जाता है. सकट चौथ के दिन चंद्रमा को अर्घ्य देने के बाद ही यह व्रत पूरा माना जाता है.
इस दिन लोग पूजा-अर्चना के साथ एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में हम आपके लिए सकट चौथ के बधाई संदेश लेकर आए हैं, जिन्हें भेजकर आप अपनों को विश कर सकते हैं.
Sakat Chauth 2022 Wishes, Messages, SMS, Status
1. आपका सुख बाप्पा के पेट जितना बडा हो,
आपका दुःख मूषक जितना छोटा हो,
आपकी लाईफ सूंड जितनी लंबी हो,
आपके बोल मोदक जैसे मीठे हो,
Happy Sakat Chauth 2022
2. गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणगान से मंगल फिर हर काम हो.
Happy Sakat Chauth 2022
3. धरती पर बारिश की बूंदे बरसे,
आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे,
गणेश जी से बस यही दुआ है,
आप खुशी के लिए नहीं,
खुशी आपके लिए तरसे,
Happy Sakat Chauth 2022
4. कोई देवा कहे कोई चिंतामणी,
कोई बाप्पा कहे जो है दिलका धनी,
तेरे चरणों में जो शिर्ष रखता है वो,
है फिकर उसको किसकी रे मौर्या
गणपति बाप्पा मौर्या
Happy Sakat Chauth 2022
5. अपने चरणों से लगा के मेरे गम को दूर कर दो,
जुदा ना हो पाए आपसे कभी इतना मजबूर कर दो,
मेरी नस-नस में बस जाए नाम आपका मेरे ईश्वर,
किसी को ना देखूं आपके सिवा मुझे इतना मजबूर कर दो.
Happy Sakat Chauth 2022
6. वक्रतुण्ड महाकाय सुर्यकोटि समप्रभ,
निर्विघ्नं कुरु मे देव सर्वकार्येषु सर्वदा.
Happy Sakat Chauth 2022
7. करके जग का दूर अंधेरा आई सुबह लेकर खुशियां साथ,
गणपति जी की होगी कृपा, है सब पर उनका आशीर्वाद.
Happy Sakat Chauth 2022
8. मेरे लाडले मेरे गणपति प्यारे,
तुम शिव बाबा की आंखों के तारे
मेरी आंखों में तेरी सुंदर मूरत किरणों जैसे चमके तेरी प्यारी सूरत.
Happy Sakat Chauth 2022
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)