Holi Bhai Dooj 2024 kab hai: भाई दूज का त्योहार साल में दो बार मनाया जाता है, एक बार दिवाली के बाद और दूसरा होली के बाद. हिंदू पंचांग के अनुसार, चैत्र मास के कृष्ण पक्ष की द्वितीया तिथि को होली भाई दूज मनाई जाती है जो कि इस साल 27 मार्च बुधवार के दिन हैं.
इस दिन बहन अपने भाई की लंबी उम्र की कामना करती है और भाई अपनी बहन की रक्षा करने का वचन देते हैं. बहनें इस दिन अपने भाइयों का टीका करके उनके जीवन से सभी कष्टों और परेशानियों को मुक्त करने की कामना करती हैं. ऐसे में हम आपको बताते हैं भाई दूज के दिन तिलक का शुभ मुहूर्त क्या हैं.
Holi Bhai Dooj Shubh Muhurat 2024: टीका का शुभ मुहूर्त
होली भाई दूज बुधवार, 27 मार्च, 2024 को मनाई जा रही हैं.
द्वितीया तिथि प्रारम्भ - मार्च 26, 2024 को 02:55 पी एम बजे से.
द्वितीया तिथि समाप्त - मार्च 27, 2024 को 05:06 पी एम बजे तक.
Holi Bhai Dooj Tilak Vidhi: भाई दूज पर कैसे करें तिलक
होली की भाई दूज पर बहनें आरती की थाल तैयार करें.
उसमें रोली, अक्षत, दीपक, मिठाई, सुपारी या सूखा गोला आदि रखें.
भाई को भोजन का निमंत्रण दें.
चावल का चौक पूरकर लकड़ी के पाट पर भाई को ऐसे बैठाएं की उसका मुख उत्तर-पश्चिम दिशा में हो.
अब कुमकुम का टीका कर उसपर चावल लगाएं.
कलावा बांधें और भाई का मुंह मीठा कराएं और श्रीहरि से उसकी लंबी उम्र की कामना करें.
इस दिन भाई बहन को उपहार भेंट करते हैं.
बहन अपने हाथों से बना हुआ भोजन को खिलाने के बाद ही विदा करें.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)