ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kawad Yatra: जानिए कैसे शुरू हुई कांवड़ यात्रा और क्या है मान्यता

कई भक्त सोमवार को अपनी यात्रा समाप्त करने की कोशिश करते हैं

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सावन के महीने के साथ ही कांवड़ यात्रा की शुरुआत भी हो चुकी है. इस दौरान लाखों की संख्या में शिव भक्त पैदल चलकर गंगाजल लाते हैं और शिविलिंग पर जल चढ़ाते हैं. कुछ भक्त ज्‍योतिर्लिंग के दर्शन के लिए भी जाते हैं. सोमवार और शिवरात्रि पर इसका महत्व और भी बढ़ जाता है.

सावन का महीना भगवान शिव का होता है, इसलिए इस महीने में भक्त व्रत रखते हैं और शिव की पूजा-अर्चना करते हैं. साथ ही कई भक्त सोमवार को अपनी यात्रा समाप्त करने की कोशिश करते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Kawad Yatra: कैसे शुरू हुई कांवड़ यात्रा?

ये मान्यता है कि समुद्र मंथन के दौरान समुद्र से निकले विष को भगवान शिव ने पी लिया था. इसके बाद से उन्हें नीलकंठ भी कहा जाने लगा. शिव के विष का सेवन करने से दुनिया तो बच गई लेकिन उनका शरीर जलने लगा. इस वजह से देवी-देवताओं ने उन पर जल अर्पित करना शुरू कर दिया. इसी के बाद कांवड़ यात्रा की शुरुआत हुई.

Kawad Yatra का महत्व

सावन में कांवड़िए अलग-अलग शहरों से हरिद्वार जाते हैं और अपने कांवड़ में गंगा जल भरकर पैदल यात्रा शुरू करते हैं. कांवड़ में एकत्रित जल से सावन की चतुर्दशी पर भगवान शिव का अभिषेक किया जाता है. ऐसा कहा जाता है कि सावन के महीने में शिव अपने ससुराल दक्ष की नगरी हरिद्वार कनखल में निवास करते हैं. इसी कारण शिव भक्त गंगाजल लेने हरिद्वार जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कांवड़ यात्रा के लिए की गई तैयारियां

कांवड़ यात्रा के लिए खास तैयारियां की गई हैं. सड़कें और बिजली की व्यवस्था की गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, दिल्ली, राजस्थान, हरियाणा, उत्तराखंड और हिमाचल प्रदेश के पुलिस कंट्रोल रूम को उत्तर प्रदेश के कंट्रोल रूम से जोड़ा जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×