Eid al-Adha 2023: ईद उल अजहा यानी बकरीद का त्योहार इस साल 29 जून को मनाया जाएगा है. इस्लाम धर्म में इस दिन बकरे की कुर्बानी देने की परंपरा है. इस्लामिक कैलेंडर में 12 महीने होते हैं और इसका धुल्ल हिज इसका अंतिम महीना होता है. इस महीने की दसवीं तारीख को ईद उल अजहा या बकरीद का त्योहार मनाया जाता है, जो कि रमजान का महीना खत्म होने के 70 दिन बाद आता है.
ऐसे में घर की साज-सज्जा से लेकर जायकेदार पकवान बनाने तक लोग इसकी तैयारियों में जुटे हुए हैं, वहीं घर की महिलाएं, इसदिन खासतौर से सजती हैं और अपने हाथों पर हिना यानी मेहंदी लगाती हैं. ऐसे में हम आपके लिए इस साल की कुछ ट्रेंडी और स्टाइलिश मेहंदी डिजाइन लेकर आए हैं जिन्हें हाथों पर उकेरकर आप अपने हाथों को खूबसूरत लुक दे सकते हैं.
Eid al-Adha 2023 Mehandi Designs: बकरीद के लिए ट्रेंडी मेहंदी डिजाइन्स
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)