Mohini ekadashi 2024 Wishes: मोहिनी एकादशी का व्रत वैशाख मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी तिथि को रखा जाता है, जो कि इस साल 19 मई, रविवार को रखा जाएगा. इस व्रत के दिन भगवान विष्णु (Lord Vishnu) और मां लक्ष्मी की पूजा की जाती हैं. ऐसी मान्यता हैं कि जो भी भक्त पूरे विधि विधान के साथ पूजा-आराधना करते हैं भगवान विष्णु उनकी हर मनोकामना पूर्ण कर देते हैं.
इस दिन श्रीहरि के भक्त एक-दूसरे को बधाई देते हैं. ऐसे में आप इस खास अवसर पर इन मैसेज, कोट्स के जरिए अपनों को शुभ मोहिनी एकादशी कह सकते हैं.
Mohini Ekadashi 2023 Wishes in Hindi: मोहिनी एकादशी की दें बधाई
1. भगवान विष्णु आपको,
सुख, शांति, समृद्धि,
यश और कीर्ति प्रदान करें.
शुभ मोहिनी एकादशी
2. विष्णु जिनका नाम है,
बैकुंठ जिनका धाम है,
जगत के उस पालनहार को,
हमारा शत-शत प्रणाम है.
शुभ मोहिनी एकादशी
3. मां तुलसी और भगवान विष्णु,
आप और आपके परिवार पर,
ऐसे ही कृपा बरसाते रहें,
आप ऐसे ही उन्नति करते रहें.
शुभ मोहिनी एकादशी
4. ताल बजे, मुदंग बजे,
और बजे हरी की वीणा,
जय राम, जय राम,
जय श्री कृष्ण हरी.
शुभ मोहिनी एकादशी
5. शान्ताकारं भुजगशयनं पद्नानाभं सुरेशं।
विश्वधारं गगनसद्शं मेघवर्णं शुभाड्गमं।
लक्ष्मीकांत कमलनयनं योगिभिर्ध्यानगम्यं।
वंदे विष्णु भवभयहरं सर्वलोकैकनाथम्।
शुभ मोहिनी एकादशी
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)