ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sawan Somvar 2020: सावन सोमवार कैलेंडर, व्रत एवं पूजा विधि 

सावन मास में पांच सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना गया है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

सावन का महीना शुरू हो चुका है. ऐसे में भोलेबाबा के भक्त व्रत और पूजा-पाठ करके भगवान शिव को प्रसन्न करने में जुट गए हैं. सावन के पहले दिन ही सावन का पहला सोमवार व्रत होता है. इस साल सावन मास में पांच सोमवार पड़ रहे हैं. सावन मास में पांच सावन सोमवार व्रत का विशेष महत्व माना गया है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावन सोमवार का व्रत रखने वालों के लिए यह उत्तम है. मान्यता है संतान प्राप्ति, उत्तम स्वास्थ्य और मनोवांछित जीवन साथी के लिए यह व्रत किया जाता है. भगवान शिव की आराधना से वैवाहिक जीवन के दोषों तथा अकाल मृत्यु से मुक्ति मिलती है.

0

इस साल सावन के 5 सोमवार

  • सावन का पहला सोमवार-06 जुलाई, 2020
  • सावन का दूसरा सोमवार-13 जुलाई, 20204
  • सावन की तीसरा सोमवार-20 जुलाई, 2020
  • सावन का चौथा सोमवार-27 जुलाई, 2020
  • सावन का पांचवां सोमवार-03 अगस्त, 2020
ADVERTISEMENTREMOVE AD

सावन सोमवार व्रत एवं पूजा विधि

सोमवार के दिन प्रात:काल में स्नान आदि कर स्वच्छ हो लें. इसके बाद साफ कपड़े पहनें तथा पूजा स्थान की सफाई कर लें. भगवान शिव और माता पार्वती की तस्वीर या मूर्ति को गंगाजल से साफ कर लें. अब जल पात्र में गंगा जल मिला हुआ पानी भर लें. इसके पश्चात दाहिने हाथ में जल लेकर सावन सोमवार व्रत एवं पूजा का संकल्प करें.

अब ओम नम: शिवाय मंत्र का उच्चारण करते हुए भगवान शिव शंकर का जलाभिषेक करें. उनको अक्षत्, सफेद फूल, सफेद चंदन, भांग, धतूरा, गाय का दूध, धूप, पंचामृत, सुपारी आदि चढ़ाएं. कम से कम 12 बेलपत्र शिव जी को अर्पित करें. बेलपत्र चढ़ाते समय ओम नम: शिवाय शिवाय नम: मन्त्र का उच्चारण करें.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

व्रत के समय इन बातों का ध्यान रखें

  • व्रत के दौरान शरीर में पानी की कमी से बचने के लिए अच्छे से पानी पिएं.
  • उपवास के दौरान डाइट में फलों का सेवन करें.
  • व्रत के दौरान थोड़े-थोड़े अंतराल पर कुछ न कुछ फलाहार करते रहें.
  • व्रत में ड्राई फ्रूट्स का सेवन कर सकते हैं, इससे शरीर को जरूरी एनर्जी मिलेगी और कमजोरी भी महसूस नहीं होगी.

मांस मदिरा का सेवन न करें

सावन के महीने में मांस मदिरा का सेवन नहीं करना चाहिए. इन चीजों का त्याग कर सात्विक भोजन करना चाहिए.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें