Sawan Somvar 2022 Date: सावन का महीना भगवान भोलेनाथ की भक्ति के लिए काफी महत्वपूर्ण माना गया है. इस पूरे महीने भगवान शिव व माता पार्वती की पूजा अर्चना व उपवास किया जाता है. मान्यता है ऐसा करने वाले भक्तों की मनोकामना पूर्ण होती है. इस साल 14 जुलाई 2022 से सावन माह शुरु हो रहा, जो 12 अगस्त 2022 को समाप्त होगा. हिंदू पंचांग के अनुसार श्रावण मास हिंदी कैलेंडर में पांचवां महीना होता है. ऐसी मान्यता है कि जो व्यक्ति सावन में पड़ने वाले सोमवार व्रत का पालन करता है भगवान उसकी मनोकामना जरूर पूरी करते हैं.
इसके अलावा लोग इस एक-दूसरे को सावन सोमवार की शुभकामनाएं देते हैं, ऐसे में हम आपके लिए कुछ मैसेज, कोट्स व एसएमएस लेकर आए है जिन्हें शेयर कर आप करीबियों को इस दिन की बधाई दे सकते है.
Sawan Shivratri 2022 Wishes, Images
1. भोले बाबा का आशीर्वाद आपको मिले,
उनकी दुआ का प्रसाद आपको मिले,
आप करें जिंदगी में इतनी तरक्की,
हर किसी का प्यार आपको मिले।
Happy Sawan Shivratri 2022
2. पी के भांग जमा लो रंग,
जिंदगी बीते खुशियों के संग,
लेकर नाम शिव भोले का
दिल में भर लो उमंग सावन शिवरात्रि का
Sawan Shivratri 2022 Wishes
3. भक्ति में है शक्ति बंधू
शक्ति में संसार है
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा
उन शिव जी का आज त्यौहार है
सावन सोमवार की हार्दिक शुभकामनाएं
4. है हाथ में डमरू उनके
और काल नाग है साथ
है जिसकी लीला अपरम्पार
वो हैं भोले नाथ
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
5. भोलेनाथ की बनी रहे आप पर छाया
पलट दे जो आपकी किस्मत की काया
मिले आपको वो सब अपनी जिंदगी में
जो कभी किसी ने नहीं पाया
सावन मास 2022 की हार्दिक शुभकामनाएं
6. कर्ता करे ना कर सके,
शिव करे सो होय,
तीन लोक नौ खंड में,
महाकाल से बड़ा ना कोय
सावन सोमवार की शुभकामनाएं
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)