ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sawan Somvar 2019: आज है सावन का सोमवार, जानिए कैसे रखें व्रत

इस ाबर सावन के महीने में चार सोमवार पड़ रहे हैं, जिनकी जानकारी यहां दी गई है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

सावन का महीना यानी श्रावण मास चल रहा है. इस महीने सोमवार के दिन का विशेष महत्व होता है. इस पूरे महीने भगवान शिव की पूजा-अर्चना की जाती है. इस बार सावन में 4 सोमवार पड़ रहे हैं और 29 जुलाई को सावन का दूसरा सोमवार है. इस दिन शिवभक्त व्रत रखते हैं.

इस सावन में पहला सोमवार 22 जुलाई को था, दूसरा सोमवार आज यानी 29 जुलाई, तीसरा सोमवार 5 अगस्त और चौथा सोमवार 12 अगस्त को है. ऐसी मान्यता है कि सोमवार को व्रत रखने से अच्छा और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Sawan Somvar की पूजा-विधि जानिए

अगर आप सावन का व्रत रख रहे हैं, तो ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नान करें. साफ कपड़े पहनें और पूजा शुरू करें. पूजा करने के लिए सबसे पहले एक तांबे के लोटे में साफ जल में थोड़ा गंगाजल मिला लें. अब शिवलिंग या शिव की मूर्ति का गंगाजल से जलाभिषेक करें.

भगवान को शिव को सफेद फूल, अक्षत, भांग, धतूरा, सफेद चंदन, धूप पसंद है. उन्हें ये सभी चीजें अर्पित करें. प्रसाद के तौर पर फल और मिठाई का इस्तेमाल करें.

पूजा के दौरान 'ओम नम: शिवाय' मंत्र का जाप करें. साथ ही शिव चालीसा और शिव की आरती करें. इसके बाद शाम को प्रदोष बेला में 16 प्रकार की चीजों से पूजा की जाती है. इनमें पुष्प, दूब, बेलपत्र, धतूरा जैसी चीजें शामिल हैं.

सावन के सोमवार का महत्व

ऐसी मान्यता है कि सावन में सोमवार को व्रत रखने से अच्छा और मनचाहा जीवनसाथी मिलता है. साथ ही शिव की पूजा करने से सभी बाधाओं से मुक्ति है. ये भी माना जाता है कि सच्चे मन से व्रत रखने से अच्छा स्वास्थ्य प्राप्त होता है. मंत्रों का जाप करने से मंत्र सिद्धि की प्राप्ति होती है. भोलेनाथ की पूजा करने से विजय और कार्यक्षेत्र में सफलता मिलता है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×