13 जुलाई को सावन मास का दूसरा सोमवार है. सावन महीने और इसके हर सोमवार का हिंदू धर्म में खास महत्व होता है. सावन में शिव-पार्वती की पूजा-अर्चना का विशेष महत्व माना जाता है.
सोमवार को लोग व्रत रखते हैं, पूजा करते हैं. साथ ही फैमिली, दोस्त, रिश्तेदार और अपने करीबियों को सावन और सोमवार की बधाई देते हैं. इस सावन का आज आखिरी सोमवार है. ऐसे में दूसरों को शुभकामनाएं भेजने का अच्छा मौका है.
आज के समय में तो वॉट्सऐप और दूसरे सोशल मीडिया पर बधाई का सिलसिला चल पड़ा है. ऐसे में लोग Sawan Wishes खोजने लगते हैं. इस खास मौके पर हम आपको कुछ ऐसे मैसेज और कोट्स बता रहे हैं, जिन्हें अपने दोस्तों और करीबियों को भेजकर उन्हें शुभकामनाएं दे सकते हैं.
Happy Sawan Somwar 2020: सोशल मीडिया पर भेजें ये मैसेज
1. मंदिर की घंटी, आरती की थाली,
नदी के किनारे सूरज की लाली,
जिंदगी लाए खुशी की बहार,
मुबारक हो आपको सावन का सोमवार.
Happy Sawan Somwar!
2. सावन में मिले ये सात, शिव का आशीर्वाद, शिव की भक्ति, शिव सा साहस, शिव का त्याग, शिव का साथ, शिव सा तपोबल, शिव सा शान, जय शिव शंभु.
Happy Sawan Somwar!
3. नई दिशाएं, नए रास्ते! मिल जाते हैं यूं ही अक्सर! लेकिन जब तक हृदय में न हो आप! कुछ भी नहीं तब तक बिन भोलेनाथ! जय भोले नाथ !
Happy Sawan Somwar!
4. भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है.
त्रिलोक में है जिसकी चर्चा, उन शिव जी का आज त्यौहार है..
आज तो सावन का पहला सोमवार है..
Happy Sawan Somwar!
5- नाम ऊंचा है सबसे महादेव का,
वंदना इसकी करते हैं सब देवता,
इसकी पूजा से वरदान पाते हैं सब,
शक्ति का दान पाते हैं सब,
नाग असुर प्राणी सब पर ही भोले का उपकार हुआ,
अंत काल में भवसागर में उसका बेड़ा पार हुआ,
हर हर महादेव शिव शम्भु.
Happy Sawan Somwar!
6- शिव की महिमा अपरंपार, शिव करते सबका उद्धार, उनकी कृपा हम सब पर सदा बनी रहे, और भोलेशंकर हमारे जीवन में खुशी ही खुशी भर दें, ओम नम: शिवाय!
Happy Sawan Somwar!
7- ओम में ही आस्था, ओम में ही विश्वास, ओम में ही शक्ति, ओम में ही सारा संसार, ओम से होती है अच्छे दिन की शुरुआत, बोलो ओम नम: शिवाय.
Happy Sawan Somwar!
8- शिव की शक्ति, भोले की भक्ति, खुशियों की बहार दे, महादेव की कृपा से आपको जिंदगी के हर कदम पर सफलता मिले.
Happy Sawan Somwar!
9- भक्ति में है शक्ति बंधु, शक्ति में संसार है, त्रिलोक में है जिसकी चर्चा उन शिव जी का ये मास है.
Happy Sawan Somwar!
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)