ADVERTISEMENTREMOVE AD

Solar Eclipse 2020: आज लग रहा सूर्य ग्रहण, जानें समय

सूर्य ग्रहण एक ऐसी अद्भुत घटना है जिसमें कुछ देर के लिए चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक लेता है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इस साल जून का महीना ग्रहण के लिहाज से बेहद खास है. 5 जून को हुए चंद्र ग्रहण के बाद 21 जून को सूर्य ग्रहण होने वाला है. सूर्य ग्रहण एक ऐसी अद्भुत घटना है जिसमें कुछ देर के लिए चंद्रमा सूर्य को पूरी तरह से ढंक लेता है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

यह पूर्ण ग्रहण होता है. मगर आंशिक और कुंडलाकार ग्रहणों में सूर्य का केवल कुछ हिस्सा ही ढंकता है. 21 जून का ग्रहण भी एक कुंडलाकार ग्रहण होने वाला है. इसे एन्‍यूलर सूर्य ग्रहण भी कहा जाता है. इस साल पहले ही दो चंद्र ग्रहण देखे जा चुके हैं. पहला 10 जनवरी और दूसरा 5 जून को देखा गया.

जिस तरह भारत में सूर्य ग्रहण का यह अद्भुत नजारा दिखाई देगा इसी तरह कई अन्‍य देशों में भी यह देखा जा सकेगा. यह मध्य अफ्रीकी गणराज्य, कांगो, इथियोपिया, पाकिस्तान, भारत और चीन सहित अफ्रीका के कुछ हिस्सों में भी यह ग्रहण दिखाई देगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सूर्य ग्रहण कब लगेगा

आंशिक ग्रहण 21 जून को सुबह 9:15 बजे शुरु होगा. वहीं पूर्ण ग्रहण सुबह 10:17 बजे दिखाई देगा. इसके अलावा पूर्ण ग्रहण दोपहर 14:02 बजे खत्‍म होगा और आंशिक ग्रहण दोपहर 15:04 बजे तक समाप्‍त होगा.

सूर्य ग्रहण का सूतक काल

सूर्य ग्रहण 21 जून की सुबह लगेगा इसलिए ग्रहण का सूतक काल 20 जून को शनिवार रात 21:52 बजे से आरंभ हो जायेगा और 21 जून को 13:49 पर समाप्त होगा.

सूतक काल क्या होता

ग्रहण से पूर्व लगने वाले सूतक काल में कोई भी धार्मिक कार्य नहीं किए जाते हैं. इस दौरान मंदिर के कपाट भी बंद हो जाते हैं. इस दौरान अग्निकर्म भी नहीं किए जाते हैं कहा जाता है ऐसा करने से अग्निदेव नाराज होते हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×