ADVERTISEMENTREMOVE AD

‘उड़ता पंजाब’ फिल्‍म पर रोक के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका

मुंबई हाईकोर्ट ने ‘उड़ता पंजाब’ फिल्म से एक सीन निकालने और उसमें तीन डिस्क्लेमर देने का आदेश दिया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

‘उड़ता पंजाब’ फिल्‍म का विवाद अभी और उड़ान भरने को तैयार है. पंजाब के एक एनजीओ ने इस फिल्‍म की रिलीज पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है.

ह्यूमन राइट्स अवेयरनेस एसोसिएशन नाम के एनजीओ का कहना है कि यह फिल्म पंजाब की इमेज खराब करती है. एसोसिएशन ने सुप्रीम कोर्ट में तर्क दिया कि मुंबई हाईकोर्ट सेंसर बोर्ड के फैसले में हस्तक्षेप नहीं कर सकता है.

हाईकोर्ट ने महज 1 कट लगाने को कहा

गौरतलब है कि मुंबई हाईकोर्ट ने सोमवार को ‘उड़ता पंजाब’ में एक कट लगाने का फैसला सुनाकर इसकी रिलीज का रास्ता साफ कर दिया था. हाईकोर्ट ने फिल्‍म में 3 डिस्क्लेमर देने का भी आदेश दिया.

इससे पहले सेंसर बोर्ड ने फिल्म में 89 कट लगाने का फैसला किया था, जिस पर विवाद खड़ा हो गया था. इस मसले पर बोर्ड के अध्‍यक्ष पहलाज निहलानी की भी भारी किरकिरी हो चुकी है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×