ADVERTISEMENTREMOVE AD

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Polling Live: 5 बजे तक 62% मतदान

Lok Sabha Election 2024, Phase 4 Voting Live Updates: 10 राज्यों की 96 सीटों पर मतदान होने जा रहा है.

Updated
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Lok Sabha Election 2024 Live News in Hindi, Phase 4 Voting Updates: 13 मई को लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण में वोटिंग जारी है. चौथे चरण में आज नौ राज्यों और एक केंद्र शासित प्रदेश (जम्मू और कश्मीर) के 96 निर्वाचन क्षेत्रों में दोपहर 1 बजे तक लगभग 40.32 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. पश्चिम बंगाल में 51.87 प्रतिशत मतदान हुआ, जो सभी राज्यों में सबसे अधिक है, जबकि जम्मू-कश्मीर में सबसे कम 23.57 प्रतिशत मतदान हुआ.

वहीं, मतदान केंद्र के बाहर वोटर्स की सुबह से कतार लगी है. इस बीच, बिहार के मुंगेर में पीठासीन पदाधिकारी की अचानक तबीयत खराब होने से मौत हो गई.

जानकारी के अनुसार, इस चरण में एक हजार 717 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं. इनमें 5 केंद्रीय मंत्री, एक पूर्व मुख्यमंत्री, दो क्रिकेटर और एक अभिनेता भी शामिल हैं.

जिन वीवीआईपी उम्मीदवारों की सीट पर वोटिंग हो रही है उसमें पश्चिम बंगाल कांग्रेस अध्यक्ष अधीर रंजन चौधरी, समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव, केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा 'टेनी', बीजेपी सांसद साक्षी महाराज, जेडीयू के राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, AIMIM चीफ असदुद्दीन ओवैसी, केंद्रीय मंत्री जी किशन रेड्डी, कांग्रेस नेता वाईएस शर्मिला रेड्डी और बीजेपी की पंकजा मुंडे का नाम शामिल है.

चौथे चरण में आंध्र प्रदेश की सभी 25 सीटों पर मतदान है. जबकि उत्तर प्रदेश की 13, तेलंगाना की 17, महाराष्ट्र की 11, मध्य प्रदेश की 8, पश्चिम बंगाल की 8, बिहार की 5, झारखंड और ओडिशा की 4-4 और जम्मू कश्मीर की एक सीट पर वोटिंग जारी है.

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के साथ-साथ आंध्र प्रदेश विधानसभा चुनाव और ओडिशा विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए मतदान शुरू हुआ. आंध्र प्रदेश विधानसभा की सभी 175 सीटों और ओडिशा विधानसभा की 28 सीटों पर आज मतदान हो रहा है

लोकसभा चुनाव 2024 के चौथे चरण के वोटिंग से जुड़ी तमाम अपडेट्स के लिए पढ़े क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग

6:23 PM , 13 May

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Polling Live: 5 बजे तक 62% मतदान

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
3:38 PM , 13 May

Lok Sabha Election 2024 Phase 4 Polling Live: 3 बजे तक 52.5% मतदान हुआ

लोकसभा चुनाव के चौथे चरण का मतदान जारी है, 3 बजे तक 52.5% मतदान हुआ है. आंध्र प्रदेश में 55.4%, बिहार में 45.2%, जम्मू कश्मीर में 29.9%, झारखंड में 56.4%, मध्य प्रदेश में 59.6%, महाराष्ट्र में 42.3%, यूपी में 48.4%, पश्चिम बंगाल में 66% मतदान हुआ है.

3:03 PM , 13 May

BJP ने तेलंगाना के CM रेवंत रेड्डी के खिलाफ EC में शिकायत दर्ज कराई

भाजपा ने वोट डालने के बाद संवाददाता सम्मेलन आयोजित करने के लिए तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है और कहा है कि यह आदर्श आचार संहिता के खिलाफ है.

2:45 PM , 13 May

Assembly Election 2024: आंध्र प्रदेश और ओडिशा में कितना मतदान हुआ?

आंध्र प्रदेश में राज्य विधानसभा के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 40.26% मतदान हुआ. ओडिशा में राज्य विधानसभा के पहले चरण के चुनाव में दोपहर 1 बजे तक 39.30% मतदान हुआ.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 13 May 2024, 7:03 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×