दिल्ली पुलिस ने दिल्ली के लाजपत नगर इलाके से बाल गृह के अधीक्षक को कथित तौर पर तीन नाबालिक लड़कियों से बलात्कार के आरोप में गिरफ्तार किया है. ये लड़कियां इसी बाल गृह में रह रही थीं.
अंग्रेजी अखबार द इंडियन एक्सप्रेस में छपी रिपोर्ट के मुताबिक यह मामला तब सामने आया जब दिल्ली महिला और बाल कल्याण मंत्री संदीप कुमार 3 जून को बाल गृह आए और इन लड़कियों की बातें सुनी. इसके बाद मंत्री ने जांच के आदेश दे दिए थे.
पुलिस ने बताया कि नाबालिक लड़कियों की शिकायत के बाद 45 वर्षीय आर एस मीणा को 3 जून को बर्खास्त कर दिया गया था.
पुलिस ने कहा कि उन्हें 3 जून को जिला महिला और बाल विकास अधिकारी की तरफ से शिकायत मिली थी कि आरोपी मीणा ने कथित तौर पर 2 जून को बाल गृह में यौन उत्पीड़न की वारदात को अंजाम दिया है.
लड़कियों द्वारा पुलिस को दिए बयान में बताया गया कि आरोपी लड़कियों को सुनसान कमरे में ले जाता था, टीवी चलाता था और उनसे यौन शोषण करता था.
एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि सीआरपीसी की धारा 164 के तहत तीनों पीड़ितों और एक हाउस अटेन्डेंट का बयान दर्ज किया गया है. आरोपी पर एफआईआर दर्ज करके उसे गिरफ्तार कर लिया गया साथ ही उसे एक दिन की रिमांड पर भी भेज दिया गया है.
इस बाल गृह तकरीबन 50 नाबालिग रहते हैं जिसमें 15 लड़कियां है और इन सभी की उम्र 6 से 10 वर्ष है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)