ADVERTISEMENTREMOVE AD

अमित शाह का अधूरा वीडियो झारखंड BJP नेताओं के अपमान का बताकर वायरल

जिस हिस्से में शाह, नेताओं को 'चंपई जी' और 'बाबूलाल जी' कहकर संबोधित करते हैं, वो हिस्सा बड़ी क्लिप से निकाला गया है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे से वायरल हो रहा है कि उन्होंने एक सार्वजनिक कार्यक्रम में झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन और बाबूलाल मरांडी का अपमान किया.

वीडियो में क्या है ? : 26 सेकेंड की इस क्लिप में, शाह को ये कहते सुने जा सकता है, "बाबूलाल आगे आओ, दिनेशानंद आगे आओ, चंपई आगे आओ, चंपई ओ."

किसने किया इसे शेयर ? : कांग्रेस पार्टी की सोशल मीडिया चेयरपर्सन सुप्रिया श्रीनाटे ने इस वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, "इतना अपमान. सिर्फ क्योंकि जिनको बुला रहे हैं वह आदिवासी हैं. आदिवासियों से इतनी चिढ़ क्यों है आपको अमित शाह?"

जिस हिस्से में शाह, नेताओं को 'चंपई जी' और 'बाबूलाल जी' कहकर संबोधित करते हैं, वो हिस्सा बड़ी क्लिप से निकाला गया है.

पोस्ट का अर्काइव यहां देखें

सोर्स : स्क्रीनशॉट/X

श्रीनेत की पोस्ट को 8 लाख से ज्यादा बार देखा जा चुका है. आप इसी तरह के दूसरे दावों के आर्काइव्स यहांयहां और यहां देख सकते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

क्या है सच्चाई ? : इस वीडियो को एडिट किया गया है, और इसमें से उस हिस्से को हटा दिया गया है जहां अमित शाह, दोनों पूर्व मुख्यमंत्रियों को "चंपाई जी" और "बाबूलाल जी" कहकर बुला रहे हैं.

वीडियो के लंबे वर्जन में क्या है ? : अमित शाह के आधिकारिक यूट्यूब चैनल को चेक करने के बाद, हमें वीडियो का लंबा वर्जन मिला, जिसे 3 नवंबर को पोस्ट किया गया था.

  • इस लाइव स्ट्रीम के कैप्शन में लिखा है, "(3 नवंबर 2024) झारखंड के घाटशिला में गृहमंत्री अमित ने रैली को संबोधित किया."

  • यहां राज्य विधानसभा चुनावों से पहले अमित शाह को जनता को संबोधित करते हुए देखा जा सकता है. इस दौरान उनके साथ दूसरे बीजेपी नेता भी मौजूद थे.

वीडियो में 22:45 मिनट पर, शाह ये कहते सुने जा सकते हैं, "मोदी जी का हाथ मजबूत करोगे? बाबूलाल जी आगे आओ. बाबूलाल, आगे आओ. दिनेशानंद, आगे आओ. चंपई जी, आगे आओ. चंपई जी, ओ, आगे आओ."

न्यूज रिपोर्ट : हमने यूट्यूब पर कीवर्ड सर्च किया और हमें इस पूरे कार्यक्रम का लाइव स्ट्रीम न्यूज एजेंसी ANI के आधिकारिक चैनल पर मिला.

  • इसे 3 नंवबर को पोस्ट किया गया था, और इसका टाइटल था, "लाइव: गृहमंत्री अमित शाह ने झारखंड के घाटशिला में जनता को संबोधित किया । झारखंड विधानसभा चुनाव 2024 । बीजेपी."

  • वीडियो में 22:30 मिनट पर, शाह कहते हैं, "बाबूलाल जी आगे आओ. बाबूलाल, आगे आओ. दिनेशानंद, आगे आओ. चंपई जी, आगे आओ. चंपई जी, ओ, आगे आओ. हमारे तीनों प्रत्याशियों को बहुमत से जिताओगे क्या? क्या कमल के निशान पर बटन दबाओगे क्या?"

ADVERTISEMENTREMOVE AD

निष्कर्ष: लोगों को भ्रमित करने के लिए अमित शाह के वीडियो को एडिट किया गया है.

(अगर आपके पास भी ऐसी कोई जानकारी आती है, जिसके सच होने पर आपको शक है, तो पड़ताल के लिए हमारे वॉट्सऐप नंबर  9540511818 या फिर मेल आइडी webqoof@thequint.com पर भेजें. सच हम आपको बताएंगे. हमारी बाकी फैक्ट चेक स्टोरीज आप यहां पढ़ सकते हैं.)

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×