अरुणाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कलिखो पुल के अपने ही घर में सुसाइड करने की खबरें सामने आ रही हैं. अबतक मिली खबरों के मुताबिक कलिखो का शव उनके घर में पाया गया है और पंखे से लटकर खुदकुशी करने का मामला सामने आ रहा है.
कांग्रेस के स्थानीय नेताओं के हवाले से खबर आ रही है कि कलिखो अरुणाचल पर सुप्रीम कोर्ट के फैसले के बाद काफी डिप्रेशन में थे. एक टीवी इंटरव्यू में भी उन्होंने कहा था कि अब वो सिर्फ दिन गिन रहे हैं. स्थानीय नेताओं से भी उन्होंने मिलना- जुलना कम कर दिया था.
पुल 2016 की फरवरी से लेकर बीती जुलाई तक अरुणाचल प्रदेश के सीएम रहे थे.
स्नैपशॉट
कलिखो पुल का मतलब होता है, आने वाला बेहतर कल
- पहले पुल कारपेंटर थे, फिर चौकीदार बने और इसके बाद राजनेता.
- अपनी पढ़ाई पूरी करने के लिए पान, बीड़ी भी बेची.
- 1995 में पहली बार विधायक और मंत्री बने.
- कम उम्र में बड़ी उपलब्धि हासिल करने का है रिकॉर्ड.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
क्विंट हिंदी पर लेटेस्ट न्यूज और ब्रेकिंग न्यूज़ पढ़ें, news के लिए ब्राउज़ करें
टॉपिक: अरुणाचल प्रदेश कलिखो पुल
Published: