ADVERTISEMENTREMOVE AD

BJP से निकाले गए दया पहुंचे ‘शंकर’ के दर पर, मायावती ने बोला हल्ला

संसद सदन में कदम रखने से पहले BSP सुप्रिमो मायावती ने दिए कुछ धारदार बयान.

Updated
भारत
2 min read
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

संसद के मानसून सत्र की शुरुआत बुधवार को सदन में हंगामे और मायावती के गुस्से के साथ हुई.

दरअसल, सदन में कदम रखने से पहले BSP सुप्रिमो मायावती ने कुछ धारदार बयान दिए और बीजेपी पर हल्ला बोला. बीजेपी से निकाले गए और गिरफ्तारी के डर से फरार चल रहे दयाशंकर सिंह का बीजेपी शासित झारखंड में छिपे होना और इसके सबूत के तौर पर दयाशंकर सिंह के कुछ फोटोज का सामने आना, मायावती के गुस्से का कारण बना.

मायावती ने कहा...

  • सभी लोगों ने दयाशंकर सिंह के बयान का खंडन किया. बीजेपी ने भी कहने को उसपर कार्रवाई की. लेकिन अंदरखाने बीजेपी दयाशंकर सिंह को बचा रही है.
  • दयाशंकर सिंह की तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें वो देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं. दयाशंकर सिंह ने मंदिर में दर्शन किए और पूजा भी की. यह सब बीजेपी शासित झारखंड में हो रहा है.
  • यूपी पुलिस दयाशंकर सिंह की तलाश कर रही है. लखनऊ की सीजेएम कोर्ट ने दयाशंकर सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी किए हैं. और समाजवादी पार्टी है, कि इस मामले को लेकर ड्रामा कर रही है.
  • बीजेपी और सपा की मिलीभगत है, इसी कारण अबतक नहीं पकड़ा जा सका दयाशंकर सिंह.
  • मुझे नहीं लगता कि ये लोग दयाशंकर को गिरफ्तार कर भी पाएंगे.
  • मैं पूछना चाहती हूं कि BJP महिलाओं की इज्जत करने के लिए क्यों कुछ नहीं करती?
  • मंदसौर की घटना का भी मैं खंडन करती हूं, जहां 2 मुस्लिम महिलाओं को सिर्फ गौमांस के शक में पीटा गया.


संसद सदन में कदम रखने से पहले BSP सुप्रिमो मायावती ने दिए कुछ धारदार बयान.
दयाशंकर सिंह की एक तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो देवघर में बाबा बैद्यनाथ के दर्शन करने पहुंचे हैं. (फोटो: ANI)

सुरक्षा मिले, तो सरेंडर कर दूंगा: दयाशंकर

आपको बता दें कि एक अखबार को दिए इंटरव्यू में दया शंकर ने कहा था कि वे पुलिस के सामने आने को तैयार हैं बशर्ते उन्हें उचित सुरक्षा मिले. दया शंकर ने अपने बयान के लिए एक बार फिर माफी मांगी है और कहा है कि मेरी पत्नी और बेटी के खिलाफ मायावती ने अपने कार्यकर्ताओं को भड़काया.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×