ADVERTISEMENTREMOVE AD

VVPAT से EVM के 100% वोटों के वेरिफिकेशन की मांग वाली याचिकाओं पर 26 अप्रैल को SC देगा फैसला

Breaking News Today Live Updates: देश और दुनिया की तमाम खबरों के LIVE अपडेट यहां पढ़िए.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सभी पार्टियां अपने प्रचार में पूरी जान झोंके हुए हैं. इसी कड़ी में प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनसभा को करेंगे संबोधित.समाजवादी पार्टी प्रमुख अखिलेश यादव आज दोपहर 12 बजे लोकसभा चुनाव के लिए कन्नौज से अपना नामांकन दाखिल करेंगे. वहीं खेल के दुनिया में आज इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला बढ़ाएगा हलचल. चीन आज अपने स्पेसशिप शेनझोउ-18 क्रू को अंतरिक्ष में करेगा लॉन्च.

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए पढ़ें क्विंट हिंदी का लाइव ब्लॉग. विदेश की कोई खबर हो या देश की राजनीति में कोई हलचल, मनोरंजन की दुनिया से लेकर खेल तक सबकुछ एक जगह पर.

  • प्रधानमंत्री मोदी आज मध्य प्रदेश और उत्तर प्रदेश में जनसभा को करेंगे संबोधित

  • PDM न्याय मोर्चा आज वाराणसी में एक संयुक्त रैली आयोजित करेगा

  • इंडियन प्रीमियर लीग 2024 के 41वें मैच में सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु का मुकाबला

  • चीन आज अपने स्पेसशिप शेनझोउ-18 क्रू को अंतरिक्ष में करेगा लॉन्च.

8:43 PM , 25 Apr

VVPAT-EVM से 100% वेरिफिकेशन की मांग वाली याचिकाओं पर कल सुप्रीम कोर्ट सुनाएगा फैसला

VVPAT से EVM के 100% वोटों के वेरिफिकेशन की मांग वाली याचिकाओं पर कल SC देगा फैसला. VVPAT एक स्वतंत्र वोट वेरिफिकेशन सिस्टम है जो मतदाताओं को यह देखने में सक्षम बनाता है कि उन्होंने जिसे वोट दिया है, उन्हीं को वोट गया है या नहीं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

ADVERTISEMENTREMOVE AD
8:14 PM , 25 Apr

जम्मू-कश्मीर के पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने जानकारी दी है कि पीडी सोपोर के इलाके चेक मोहल्ला नौपोरा में मुठभेड़ शुरू हुई है. पुलिस और सुरक्षा बल ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं. अधिक जानकारी की प्रतीक्षा है.

0
8:12 PM , 25 Apr

चयनकर्ता इस सप्ताह के अंत में टी20 विश्व कप के लिए टीम की घोषणा कर सकते हैं : बीसीसीआई सूत्र

एक जून से वेस्टइंडीज और यूएसए में खेले जाने वाले आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए 15 सदस्यीय भारतीय टीम की घोषणा करने के लिए वरिष्ठ राष्ट्रीय चयनकर्ताओं की इस सप्ताह के अंत में मुंबई में बैठक होने की संभावना है. भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सूत्रों ने आईएएनएस को यह जानकारी दी.

आईसीसी ने भाग लेने वाले बोर्डों के लिए विश्व कप के लिए अपने अस्थायी टीमों की घोषणा करने के लिए 1 मई की समय सीमा निर्धारित की है.

भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) की अजीत अगरकर की अगुवाई वाली चयन समिति को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2024 सीज़न में खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर एक संतुलित 15 सदस्यीय टीम चुनने की चुनौती का सामना करना पड़ रहा है.

सूत्रों ने आईएएनएस से कहा, “वे (चयनकर्ता) 15 सदस्यीय टीम चुनने के लिए 27 या 28 अप्रैल को बैठेंगे. टीम का नाम बताना वास्तव में कठिन होगा क्योंकि मौजूदा आईपीएल में कुछ युवा खिलाड़ी वास्तव में प्रभावशाली हैं.''

6:55 PM , 25 Apr

बिहार में दूसरे चरण में 5 संसदीय सीटों पर मतदान, 93.96 लाख वोटर्स डालेंगे वोट

बिहार में लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में पांच संसदीय क्षेत्र में 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता शुक्रवार को अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे.

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पूरे इंतजाम किए गए हैं. राज्य निर्वाचन विभाग के मुताबिक शुक्रवार को किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, भागलपुर और बांका में मतदान होने वाला है. इन क्षेत्रों में बुधवार को ही चुनाव प्रचार समाप्त हो गया था. प्रत्याशी गुरुवार को मतदाताओं से संपर्क कर रहे हैं.

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर. श्रीनिवास ने बताया कि पांच लोकसभा क्षेत्रों के मतदाताओं के लिए 9,322 मतदान केंद्र बनाए गए हैं. पांच लोकसभा क्षेत्रों में कुल 50 प्रत्याशियों का भाग्य का फैसला 93.96 लाख से ज्यादा मतदाता करेंगे. सबसे ज्यादा 12-12 प्रत्याशी भागलपुर और किशनगंज में हैं. जबकि, बांका में 10, कटिहार में 9 और पूर्णिया में 7 प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं.

इन सभी 5 सीटों पर एनडीए की ओर से JDU के प्रत्याशी चुनावी मैदान में ताल ठोक रहे हैं. जबकि, महागठबंधन की ओर से कांग्रेस तीन तथा दो सीटों पर RJD ने प्रत्याशी उतारे हैं.

पूर्णिया से निर्दलीय पप्पू यादव चुनावी मैदान में हैं. जबकि, किशनगंज से एआईएमआईएम के अख्तरूल ईमान भी चुनावी मैदान में प्रत्याशियों को टक्कर दे रहे हैं.

मतदान को लेकर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध किए जा रहे हैं. स्वतंत्र और निष्पक्ष मतदान सुनिश्चित कराने के लिए नेपाल से लगी सीमाओं को सील कर दिया गया है. 55 हजार से अधिक सुरक्षा बलों की तैनाती की जा रही है. सुरक्षा को लेकर घुड़सवार दस्ता और नदियों में नाव से भी निगरानी की व्यवस्था की गई है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Published: 25 Apr 2024, 8:17 AM IST
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×