ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter पर सुषमा, मतलब किसी भी मुसीबत में मदद मांग लो!

लोगों को अब भरोसा हो चुका है कि चाहे उनकी कोई भी परेशानी हो, सुषमा स्‍वराज के पास उसका कोई न कोई हल जरूर होगा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

विदेश मंत्री सुषमा स्‍वराज की ट्वि‍टर एक्टि‍वनेस कभी-कभी उनके लिए मुसीबत बन जाती है. विदेश मंत्री ने बार-बार उन लोगों को मदद करने का भरोसा दिलाया है, जो सोशल नेटवर्किंग साइट के जरिए उन तक पहुंचते हैं. लोगों को अब भरोसा हो चुका है कि उनके पास चाहे कोई भी परेशानी हो, मंत्री सुषमा स्‍वराज के पास उसका कोई न कोई हल जरूर होगा.

हालांकि ट्वि‍टर पर खासी लोकप्रिय होने के बावजूद सुषमा अपने फॅालोवर्स को निराश नहीं करतीं. भले ही वो मदद करने में सक्षम न हों फिर भी, वह अपने फॅालोवर को सांत्वना तो जरूर दे देती हैं. यही वजह है कि उनके फैन फॅालोवर्स भी अजीबोगरीब समस्या लेकर ट्वि‍टर पर उनसे फरियाद करने पहुंच जाते हैं.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

कार सर्विसिंग की गुहार

सुषमा स्वराज को टैग करते हुए एक ट्विटर यूजर ने अपनी बिल्‍कुल नई गाड़ी की तस्‍वीरें पोस्‍ट की और साथ में अपनी परेशानी का कारण भी लिखा. उसने बताया कि उसकी नई कार हद से ज्यादा सफेद धुआं छोड़ती है.



 लोगों को अब भरोसा हो चुका है कि  चाहे उनकी कोई भी परेशानी हो, सुषमा स्‍वराज के पास उसका कोई न कोई हल जरूर होगा.

सुषमा ने इस यूजर के ट्वीट का बड़े ही सौम्‍य तरीके से जवाब दिया. उन्होंने अपने ट्वीट में जवाब दिया कि मुझे माफ कीजिए. कृपया अपनी कार को वर्कशॉप पर लेकर जाएं.

0

'क्यूट' सुषमा

एक ट्विटर फॅालोवर ने सुषमा की तारीफ की और सुषमा को भी खुद को क्यूट कहा जाना पसंद आया.

लड़की ने ट्वीट करते हुए कहा कि “सुषमा स्‍वराज वाकई काफी क्यूट हैं. काश उनका कोई बेटा होता तो...मैं उसकी मॅाम के लिए सारी दुनिया छोड़ देती.”

सुषमा स्‍वराज ने इस प्‍यारे से ट्वीट का कुछ यूं जवाब दिया...

सुषमा स्‍वराज के इस जवाब को भी ट्विटर पर खूब पसंद किया गया और 1200 से ज्‍यादा लोगों ने इसे रि‍ट्वीट किया. इसे 2300 से ज्‍याद लाइक मिले.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

हनीमून कपल की मदद

फैजान अपनी पत्नी के साथ हनीमून पर इटली जाना चाहते थे, लेकिन उनकी पत्नी का पासपोर्ट कुछ दिन पहले ही खो गया था. ऐसे में फैजान ने ट्विटर पर सुषमा स्वराज के मदद मांगी.

सुषमा स्वराज को जैसे ही इस बारे में जानकारी मिली, उन्होंने तुरंत मदद का भरोसा दिया.

फैजान की पत्नी सना ने ट्वीट करके यह जानकारी दी कि उन्हें सुषमा के ऑफिस से कॉल आ गया. सना ने ट्वि‍टर पर सुषमा का शुक्रिया अदा किया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

"लोगों की मदद में बिजी हूं"

करीब दो महीने पहले ही एक टि्वटर यूजर ने विदेश मंत्री से अपने फ्रिज को लेकर मदद मांगी थी. किसी व्यक्ति ने उन्हें टैग करके अपने फ्रिज में आ रही गड़बड़ी की शिकायत की.

उस ट्वीट पर भी सुषमा ने अपनी प्रतिक्रिया दे दी. सुषमा ने जवाब में लिखा ‘’हम आपकी मदद नहीं कर सकते, मुश्किल में फंसे लोगों की मदद में बिजी हैं.’’

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×