advertisement
Stock Tips: इस हफ्ते भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में काफी उतार-चढ़ाव हुए. एक तरफ जहां महंगाई संबंधित चिंताओं के बढ़ने, RBI समेत दुनियाभर के केंद्रीय बैंको द्वारा ब्याज दरों में बढ़ोतरी और विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों की भारी बिकवाली की वजह से एक समय मार्केट डगमगाता दिखा. वहीं, दूसरी तरफ भारी गिरावट के बाद निचले स्तर पर निवेशकों ने जमकर खरीदारी की, जिससे बाजार संभला.
वीकली बेसिस पर सेंसेक्स और निफ्टी करीब 3% चढ़कर बंद हुए. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) साप्तहिक आधार पर 2.9% चढ़कर 54,326 पर बंद हुआ. इसी तरह, NSE निफ्टी (Nifty 50) 3.07% उछलकर 16,266 पर आ गया.
इस हफ्ते बाजार में रही तेजी के बीच निफ्टी के इन 5 शेयरों का रहा जलवा-
Eicher Motors Share: आयशर मोटर्स नयी दिल्ली बेस्ड बहुराष्ट्रीय ऑटोमोटिव कंपनी है. कंपनी मोटरसाइकिल और कमर्शियल गाड़ी बनाती है. चौथे तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 16% बढ़कर 610 करोड़ पर पहुंच गया. प्रभुदास लिल्लाधर ने शेयर पर 'बाय' रेटिंग देते हुए ₹2950 का टारगेट रखा है.
Hindalco Share: आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर बिजनेस में है. ₹96,426 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने पिछले एक साल में करीब 11% का रिटर्न दिया है. JM फाइनेंशियल ने शेयर पर खरीदारी की राय देते हुए ₹565 का टारगेट रखा है.
Coal India Share: पब्लिक सेक्टर अंडरटेकिंग (PSU) कोल इंडिया विश्व की सबसे बड़ी कोयला उत्पादक कंपनी है. कोयला मंत्रालय, भारत सरकार के स्वामित्व वाली इस कंपनी का मार्केट कैप 1,14,595 करोड़ रुपए का है. इस साल अब तक ये स्टॉक करीब 28% बढ़ चुका है.
Adani Ports Share: अडानी पोर्ट्स भारत की सबसे बड़ी प्राइवेट मल्टी-पोर्ट ऑपरेटर है. कंपनी का मार्केट कैप 1,62,135 करोड़ रुपए का है. पिछले 3 सालों में अडानी पोर्ट्स ने अपने शेयरहोल्डर्स को करीब 92% का रिटर्न दिया है. कंपनी 24 मई को अपने मार्च तिमाही नतीजे की घोषणा कर सकती है.
ITC Share: कंपनी का बिजनेस काफी फैला हुआ है. आईटीसी होटल, सिगरेट, पेपर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स समेत कई बिजनेस में है. कंपनी के शेयर में बिल्कुल भी वोलाटिलिटी ने रहने के कारण ITC पर कई मीम बनते रहे हैं. लेकिन इस साल शेयर में शानदार तेजी देखने को मिल रही है. इस साल के शुरुआत से अब तक ये शेयर 28% चढ़ चुका है. मार्च तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 12% बढ़ते हुए 4,191 करोड़ पर पहुंच गया.
इस हफ्ते डॉ रेड्डी लैब्स, रिलायंस, वेदांता,मारुती सुजुकी, टाटा स्टील, हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी 6% से 8% तक उछले.
वहीं, टेक महिंद्रा, TCS, इंफोसिस, पॉवर ग्रिड इत्यादि के शेयर साप्तहिक आधार पर कमजोर हुए.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)