Stock Market Crash News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 19 मई को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई. भारी बिकवाली के चपेट में आने के कारण घरेलू बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.5 फीसदी गिर गए. इस मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए का सफाया हो गया.
30 शेयरों पर आधारित प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.6% या 1416 अंको की गिरावट के साथ 52,792 पर बंद हुआ. उधर NSE निफ्टी में भी 2.65% की कमजोरी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स 430 पॉइंट टूटकर 15,809 पर बंद हुआ.
क्यों गिरा बाजार?
दरअसल कल महंगाई संभंधित चिंताओं के बढ़ने के कारण अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 4.04% और नैस्डैक कम्पोजिट 4.73% गिर गए. इसी तरह डाउ जोन्स 3.57% नुकसान में रहा. कल बुधवार को एस एंड पी 500 इंडेक्स में बीते दो साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.
रिकॉर्ड महंगाई दर मार्कट के आगे सबसे बड़ी मुसीबत है. RBI सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ने इन्फेलेशन (Inflation) पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. आगे केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की जा सकती है. निवेशकों को डर है ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से कहीं आर्थिक संकट जैसे हालात पैदा न हो जायें.
नौमुरा इंडिया (Nomura India) अब आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) की जून मीटिंग में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.5% की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. पहले नौमुरा इंडिया का मानना था जून मीटिंग में RBI बयाज दर में 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ोतरी करेगा.
रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग, ग्लोबल सप्लाई चैन में बाधा और चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण लगे लॉकडाउन भी मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट की वजह है. ऊपर से डॉलर के मुकाबले रुपया में लगातारी जारी गिरावट और विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में की जा रही भारी बिकवाली से भी बाजार औंधे मुंह गिरा.
गिरते बाजार में भी चढ़ा ITC का शेयर-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 3 शेयरों में कमजोरी रही. अच्छे तिमाही नतीजे के कारण गिरते बाजार में ITC के शेयर 3.35% मजबूत हुए. आईटीसी का स्टॉक चढ़कर ₹275.75 पर बंद हुआ. डॉ रेड्डी का शेयर 0.93% और 0.37% बढ़ा.
इन शेयरों में गिरावट-
एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, TCS और टेक महिंद्रा के शेयर 5% से ज्यादा टूटे.
कल बुधवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुए थे. सेंसेक्स 110 अंक नीचे 54,208 पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी 19 अंक फिसलकर 16,240 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)