ADVERTISEMENTREMOVE AD

Nykaa IPO से कंपनी मालामाल, फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं में शामिल

नायका के आईपीओ को लोगों ने खूब पसंद किया है. ये अंतिम दिन 82 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

नायका (Nykaa) की पेरेंट कंपनी FSN E-Commerce Ventures Ltd की शानदार लिस्ट‍िंग हुई है, बुधवार को नायका की शेयर बाजार में लिस्टिंग के साथ ही फाल्गुनी नायर देश की सबसे अमीर महिलाओं की लिस्ट में शामिल हो गई हैं. (Nykaa) का IPO लिस्टिंग के बाद निवेशकों को मालामाल कर चुका है, नायका के शेयरों ने करीब 90 फीसदी की तेजी दर्ज की है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
नायका के आईपीओ को लोगों ने खूब पसंद किया है. ये अंतिम दिन 82 गुना ज्यादा सब्सक्राइब हुआ. बता दें कि नायका का आईपीओ 28 अक्टूबर को खुलकर 1 नवंबर को बंद हुआ. इसका प्राइस बैंड 1085-1125 रुपये तय किया है.

कंपनी के शेयर 1,125 रुपये के आईपीओ की कीमत से 96 प्रतिशत बढ़कर 2,207 रुपये पर बंद हुए.

Nykaa ने वित्त वर्ष 2020-21 के लिए 2,440 करोड़ रुपये के राजस्व और 540 मिलियन डॉलर के GMV पर 62 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ दर्ज किया था. अपने आईपीओ के माध्यम से, नायका ने 630 करोड़ रुपये जुटाए हैं, जिसका इस्तेमाल ब्रांड जागरूकता बढ़ाने, नए खुदरा स्टोर और गोदामों की स्थापना और अपने कर्ज को चुकाने के लिए किया जाएगा.

अप्रैल 2012 में 49 साल की उम्र में फाल्गुनी नायर ने NYKAA वेबसाइट की शुरुआत की. अब यह भारत की ई-कॉमर्स (E-Commerce) साइटों में से एक है. नायर का जन्म मुंबई में हुआ, वो IIM-A ग्रेजुएट हैं, जो पूर्व इन्वेस्टमेंट बैंकर उद्यमी भी हैं. ब्यूटी इंडस्ट्री को बाजार के रूप में देखा

फाल्गुनी नायर ने ब्यूटी इंडस्ट्री को एक ऐसे बाजार के रूप में देखा, जिसमें ज्यादा काम नहीं हुआ और वो इसे एक्सप्लोर करने निकल गईं. आज NYKAA की वेबसाइट, फिजिकल स्टोर, सौंदर्य, पर्सनल केयर, फैशन, एक्सेसरीज और ब्रांड का घर है. इसके साथ ही NYKAA अपने खराब और असंवेदनशील वर्क कल्चर के लिए आलोचना झेल चुका है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×