ADVERTISEMENTREMOVE AD

यूक्रेन में अब किसी भी वक्त घुस सकती है रूसी सेना, पुतिन को संसद से मिली मंजूरी

Russia Ukraine crisis: रूसी सांसद आंद्रेई क्लिशास ने चैंबर को बताया कि यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Russia-Ukraine Crisis: यूक्रेन में अब रूसी सेना किसी भी वक्त घुसपैठ कर सकती है. रूस के राष्ट्रपति पुतिन (Vladimir Putin) को देश के बाहर सैन्य बलों को तैनात करने के लिए संसद के अपने ऊपरी सदन से हरी झंडी मिल गयी है. रूसी सांसदों ने हालांकि कहा है कि यह एक "शांति व्यवस्था बनाए रखने वाला" मिशन होगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

गौरतलब है कि व्लादिमीर पुतिनने सोमवार, 21 फरवरी को पूर्वी यूक्रेन के 2 विद्रोही क्षेत्र- लुहांस्क और डोनेट्स्क (Luhansk & Donetsk)- की स्वतंत्रता को मान्यता देने की घोषणा की थी. इसके बाद जब पुतिन ने विदेश में रूसी सेना को तैनात करने की अनुमति मांगी तो संसद के ऊपरी सदन के सांसदों ने सर्वसम्मति से इसके पक्ष में मतदान किया.

वरिष्ठ सांसद आंद्रेई क्लिशास ने चैंबर को बताया की यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होता है.

रूस ने डोनेट्स्क और लुहान्स्की के विस्तारित सीमाओं को मान्यता दी है- पुतिन 

रूस के राष्ट्रपति पुतिन ने पेस से बात करते हुए पुष्टि की है कि रूस ने पूर्वी यूक्रेन में दो विद्रोही क्षेत्र- लुहांस्क और डोनेट्स्क की विस्तारित सीमाओं को मान्यता दी थी.

"इसका मतलब है कि हमने संविधान सहित उनके सभी मौलिक दस्तावेजों को मान्यता दी है, जहां लिखा है कि उनकी (बॉर्डर) उस समय के हैं जब दोनों क्षेत्र यूक्रेन का हिस्सा थे.

रूसी राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने यह भी कहा कि 2015 में हुआ यूक्रेन के साथ मिंस्क शांति समझौता अब मौजूद नहीं है. पुतिन के अनुसार यूक्रेन संकट का "सर्वश्रेष्ठ" समाधान यह होगा कि यूक्रेन अपनी नाटो सदस्यता की महत्वाकांक्षाओं को छोड़ दे और तटस्थ रहे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×