Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019LIC Shares Fall: लगातार दसवें दिन गिरावट, पहली बार 700 के नीचे बिका LIC का शेयर

LIC Shares Fall: लगातार दसवें दिन गिरावट, पहली बार 700 के नीचे बिका LIC का शेयर

LIC Share 13 जून को 675 रुपये में बिका, जिसका प्राइस बैंड लिस्टिंग के वक्त 902 से 949 रुपये के बीच था.

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>LIC Shares Fall: लगातार दसवें दिन गिरावट, पहली बार 700 के नीचे बिका LIC का शेयर</p></div>
i

LIC Shares Fall: लगातार दसवें दिन गिरावट, पहली बार 700 के नीचे बिका LIC का शेयर

फोटो- क्विंट हिंदी

advertisement

LIC Stock भारतीय जीवन बीमा निगम (Life Insurance Corporation) के शेयर ने नीचे गिरने में नया रिकॉर्ड बनाया है. अब LIC का शेयर पहली बार 700 से नीचे आ गया है. अब एलआईसी के शेयर की कीमत 675 रुपये हो गई है. आज यानी 13 जून 2022 को लगातार दसवें दिन LIC के शेयर में गिरावट देखी गई.

LIC का शेयर क्यों गिरा?

दरअसल जैसे ही एंकर इनवेस्टर्स का लॉकइन पीरियड खत्म हुआ जो 30 दिन था. तो LIC के शेयर में भारी बिकवाली देखी गई और गिरावट भी दर्ज की गई. बड़ी संख्या में इनवेस्टर्स बिकवाली करते नजर आये. क्योंकि जब से एलआईसी का शेयर लिस्ट हुआ है तब से लगातार इसमें गिरावट ही देखी गई है.

मनी कंट्रोल के मुताबिक, आईपीओ से पहले एंकर इनवेस्टर्स ने LIC के 5.93 करोड़ शेयर 949 रुपये प्रति शेयर के भाव से खरीदे थे. खरीददारों में अधिकतर घरेली म्यूचुएल फंड थे. जिन्हें अब अपने निवेश पर 25 प्रतिशत से ज्यादा का घाटा हो रहा है. IPO में हिस्सा लेने वाले बड़े इनेस्टर्स की बात करें तो उनमें, सिंगापुर सरकार, SBI Mutual Fund, HDFC Mutual Fund और Axis Mutual Fund शामिल थे.

कुछ ब्रोकरेज कंपनी के मुताबिक, कंपनी का कमजोर प्रदर्शन जारी रह सकता है. इसलिए मार्केट सेंटिमेंट नेगेटिव बना हुआ है. ब्रोकरेज के मुताबिक, कंपनी के लिए पॉलिसी बिजनेस बढ़ा चुनौतीपूर्ण रहेगा.

ब्रोकरेज फर्म मैक्वायरी कैपिटल इंडिया ने हाल के एक नोट में कहा कि, एम्बेडेड वैल्यू में उतार-चढ़ाव चिंता का विषय है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

LIC के निवेशकों को कितना नुकसान?

रिपोर्ट्स की मानें एलआईसी के शेयरों में गिरावट से सबसे बड़ा झटका LIC IPO में निवेश करने वालों को लगा है. खासतौर पर रिटेल निवेशकों को इसका नुकसान उठाना पड़ रहा है. क्योंकि कंपनी का मार्केट कैप घटकर 4.34 लाख करोड़ हो गया है. जबकि IPO लिस्टिंग के वक्त कंपनी का मार्केट कैप 6 लाख करोड़ रुपये आंका गया था. जिसका मतलब है कि निवेशकों के अब तक करीब 1.64 लाख करोड़ रुपये डूब चुके हैं.

LIC के शेयर में अभी और आ सकती है गिरावट

आज यानी 13 जून से एंकर इनवेस्टर्स का लॉकिंग पीरियड खत्म हो गया है. जिसकी वजह से आज भी काफी बिकवाली देखी गई. आने वाले एक दो दिन में हो सकता है कि और भी बिकवाली हो और शेयर में गिरावट भी नजर आये.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT