Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sensex 1400 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम, समझिए क्यों मचा Stock Market में कोहराम

Sensex 1400 अंक टूटा, निफ्टी भी धड़ाम, समझिए क्यों मचा Stock Market में कोहराम

भारी बिकवाली के चपेट में आने के कारण घरेलू बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.5 फीसदी गिर गए.

कुणाल के गुप्ता
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Stock Market में मचा कोहराम, Sensex 1400 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़</p></div>
i

Stock Market में मचा कोहराम, Sensex 1400 अंक टूटा, निवेशकों के डूबे 7 लाख करोड़

फोटो : रॉयटर्स 

advertisement

Stock Market Crash News Update Today: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 19 मई को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में भारी गिरावट दर्ज की गई. बाजार में चौतरफा बिकवाली हुई. भारी बिकवाली के चपेट में आने के कारण घरेलू बाजार के प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स और निफ्टी करीब 2.5 फीसदी गिर गए. इस मार्केट क्रैश (Stock Market Crash) में निवेशकों के 7 लाख करोड़ रुपए का सफाया हो गया.

30 शेयरों पर आधारित प्रमुख इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) 2.6% या 1416 अंको की गिरावट के साथ 52,792 पर बंद हुआ. उधर NSE निफ्टी में भी 2.65% की कमजोरी रही. निफ्टी 50 इंडेक्स 430 पॉइंट टूटकर 15,809 पर बंद हुआ.

क्यों गिरा बाजार?

दरअसल कल महंगाई संभंधित चिंताओं के बढ़ने के कारण अमेरिकी शेयर बाजारों में तेज गिरावट दर्ज की गई. S&P 500 इंडेक्स 4.04% और नैस्डैक कम्पोजिट 4.73% गिर गए. इसी तरह डाउ जोन्स 3.57% नुकसान में रहा. कल बुधवार को एस एंड पी 500 इंडेक्स में बीते दो साल की सबसे बड़ी गिरावट दर्ज की गई.

रिकॉर्ड महंगाई दर मार्कट के आगे सबसे बड़ी मुसीबत है. RBI सहित दुनियाभर के केंद्रीय बैंक ने इन्फेलेशन (Inflation) पर काबू पाने के लिए ब्याज दरों में बढ़ोतरी करने का फैसला लिया है. आगे केंद्रीय बैंकों द्वारा ब्याज दरों में और बढ़ोतरी की जा सकती है. निवेशकों को डर है ब्याज दरों में बढ़ोतरी की वजह से कहीं आर्थिक संकट जैसे हालात पैदा न हो जायें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
नौमुरा इंडिया (Nomura India) अब आरबीआई एमपीसी (RBI MPC) की जून मीटिंग में रेपो रेट में 50 बेसिस पॉइंट यानी 0.5% की बढ़ोतरी की उम्मीद कर रहा है. पहले नौमुरा इंडिया का मानना था जून मीटिंग में RBI बयाज दर में 35 बेसिस पॉइंट से बढ़ोतरी करेगा.

रूस-यूक्रेन के बीच जारी जंग, ग्लोबल सप्लाई चैन में बाधा और चीन में कोरोना के बढ़ते मामले के कारण लगे लॉकडाउन भी मार्केट में इतनी बड़ी गिरावट की वजह है. ऊपर से डॉलर के मुकाबले रुपया में लगातारी जारी गिरावट और विदेशी निवेशकों द्वारा बाजार में की जा रही भारी बिकवाली से भी बाजार औंधे मुंह गिरा.

गिरते बाजार में भी चढ़ा ITC का शेयर-

निफ्टी के 50 शेयरों में से 47 शेयर लाल निशान में बंद हुए. वहीं, 3 शेयरों में कमजोरी रही. अच्छे तिमाही नतीजे के कारण गिरते बाजार में ITC के शेयर 3.35% मजबूत हुए. आईटीसी का स्टॉक चढ़कर ₹275.75 पर बंद हुआ. डॉ रेड्डी का शेयर 0.93% और 0.37% बढ़ा.

इन शेयरों में गिरावट-

एचसीएल टेक, विप्रो, इंफोसिस, TCS और टेक महिंद्रा के शेयर 5% से ज्यादा टूटे.

कल बुधवार को शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुए थे. सेंसेक्स 110 अंक नीचे 54,208 पर बंद हुआ था. जबकि, निफ्टी 19 अंक फिसलकर 16,240 पर क्लोज हुआ था.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 19 May 2022,03:47 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT