Stock Market News Update Today: बुधवार 18 मई को भारतीय शेयर बाजार हल्की गिरावट के साथ फ्लैट बंद हुए. बाजार में काफी उतार-चढ़ाव देखने को मिला. अंत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का सेंसेक्स (Sensex) 0.2% या 110 अंक नीचे 54,208 पर बंद हुआ. जबकि, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 0.12% या 19 अंक फिसलकर 16,240 पर आ गया.
निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 0.22% और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 0.4% टूटा.
Zomato का शेयर 5% उछला-
Zomato Share: फूड डिलीवरी कंपनी जोमैटो के शेयर बुधवार को 4.5% की तेजी के साथ बंद हुए. स्टॉक चढ़कर ₹58.7 पर बंद हुआ. रिकॉर्ड लो स्तर बनाने के बाद शेयर में पिछले कुछ दिनों में अच्छी रिकवरी देखने को मिली है. पिछले 5 दिनों में जोमैटो का शेयर करीब 12% चढ़ा है.
सेंसेक्स ऊपरी स्तर से करीब 600 अंक टूटा-
सुबह घरेलू बाजार ने शानदार शुरुआत की थी. सेंसेक्स दोपहर तक अच्छी बढ़त के साथ कारोबार कर रहा था. हालांकि बाजार के ऊपरी लेवल पर मुनाफावसूली देखी गई. दिन के ऊपरी स्तर से सेंसेक्स करीब 600 अंक टूटकर बंद हुआ. दिन के कारोबार दौरान सेंसेक्स ने 54,786 स्तर का इंट्रा-डे हाई और 54,130 के लेवल का इंट्रा-डे लो बनाया.
निफ्टी के ये शेयर्स चढ़े-
निफ्टी के 50 शेयरों में से 29 शेयर गिरावट के साथ बंद हुए. वहीं, 21 शेयर चढ़े. टाटा कंज्यूमर का शेयर सबसे ज्यादा 3.1% चढ़ा. हिंदुस्तान यूनिलीवर, अल्ट्राटेक सीमेंट, श्री सीमेंट और अडानी पोर्ट्स के शेयर करीब 2% बढ़े.
इन शेयरों में गिरावट-
निफ्टी के शेयरों में सबसे ज्यादा नुकसान पॉवर ग्रिड के शेयर को हुआ. पॉवर ग्रिड का स्टॉक 4.53% टूटकर ₹227.85 पर बंद हुआ. बीपीसीएल का शेयर (3.23%), टेक महिंद्रा (2.33%), अपोलो हॉस्पिटल (1.94%) और SBI का स्टॉक (1.94%) गिरा.
बाजार में वोलाटिलिटी को मापने वाला वोलाटिलिटी इंडेक्स (VIX) 1.97% कमजोर होकर 22.29 पर आ गया.
किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म?
बुधवार को ज्यादातर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. PSU बैंक और रियल्टी इंडेक्स 1.5% से ज्यादा गिरे. बैंक, आईटी, फाइनेंशियल सर्विस और मीडिया इंडेक्स में भी गिरावट दर्ज की गई. वहीं, फार्मा और FMCG इंडेक्स 1% से ज्यादा उछले.
कल मंगलवार को शेयर बाजार में शानदार तेजी दर्ज की गई थी. सेंसेक्स 2.54% या 1345 पॉइंट्स की उछाल के साथ 54,318 पर बंद हुआ था. वहीं, NSE निफ्टी 2.63% यानी 417 अंक उछलकर 16,259 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)