advertisement
Share Market Update News: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 61,000 का आकड़ा पार करते हुए 61,088 पर खुला. NSE निफ्टी (Nifty) भी अभी तक के रिकॉर्ड स्तर 18,272 पर ओपन हुआ. सेंसेक्स ने 61,160 और निफ्टी ने 18,303 स्तर का अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया.
Infosys, विप्रो (Wipro) और माइंडट्री (Mindtree) के सितम्बर तिमाही नतीजे से मार्केट खुश नजर आ रहा है. विप्रो का शेयर 6 फीसदी चढ़कर 714 पर ट्रेड हो रहा है. वहीं, Infosys के शेयर में 1.38% और माइंडट्री के शेयर में 11% की तेजी है.
निफ्टी के 50 शेयर्स में 37 शेयर में बढ़त और 13 शेयर में कमजोरी है. विप्रो, अदानी पोर्ट्स, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और LT के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी है.
वहीं, दूसरी तरफ कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर्स के लिस्ट में शामिल है.
इससे पहले 13 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 0.75% या 452 अंक की उछाल के साथ 60,737 पर और निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 18,161 पर क्लोज हुआ था.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)