Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Share Market: शेयर बाजार नये शिखर पर, सेंसेक्स पहली बार 61,000 के पार

Share Market: शेयर बाजार नये शिखर पर, सेंसेक्स पहली बार 61,000 के पार

वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजारों ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Sensex Trading over 61000 for the first time</p></div>
i

Sensex Trading over 61000 for the first time

रॉयटर्स

advertisement

Share Market Update News: वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 14 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) ने फिर से नया रिकॉर्ड बनाया. मजबूत ग्लोबल संकेतों के बीच 30 शेयरों पर आधारित BSE सेंसेक्स (Sensex) पहली बार 61,000 का आकड़ा पार करते हुए 61,088 पर खुला. NSE निफ्टी (Nifty) भी अभी तक के रिकॉर्ड स्तर 18,272 पर ओपन हुआ. सेंसेक्स ने 61,160 और निफ्टी ने 18,303 स्तर का अपना नया रिकॉर्ड हाई बनाया.

11 बजे के करीब सेंसेक्स 0.67% यानी 408 अंक की बढ़त के साथ 61,145 पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, निफ्टी अपने आखिरी बंद से 0.77% या करीब 140 अंक ऊपर 18,301 पर कारोबार कर रहा था

IT कंपनियों के अच्छे तिमाही नतीजे से बाजार खुश-

Infosys, विप्रो (Wipro) और माइंडट्री (Mindtree) के सितम्बर तिमाही नतीजे से मार्केट खुश नजर आ रहा है. विप्रो का शेयर 6 फीसदी चढ़कर 714 पर ट्रेड हो रहा है. वहीं, Infosys के शेयर में 1.38% और माइंडट्री के शेयर में 11% की तेजी है.

इन शेयरों में सबसे ज्यादा तेजी-

निफ्टी के 50 शेयर्स में 37 शेयर में बढ़त और 13 शेयर में कमजोरी है. विप्रो, अदानी पोर्ट्स, ग्रासिम, टेक महिंद्रा और LT के स्टॉक्स में सबसे ज्यादा तेजी है.

वहीं, दूसरी तरफ कोल इंडिया, टाटा मोटर्स, इंडसइंड बैंक, बजाज फाइनेंस और आयशर मोटर्स के शेयर निफ्टी के टॉप लूजर्स के लिस्ट में शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एक्सपर्ट कॉर्नर-

चूंकि शॉर्ट टर्म में मार्केट में तेज सुधार के लिए कोई ज्ञात ट्रिगर नहीं दिख रहा और बाजार का मोमेंटम कायम है. उत्साही खुदरा निवेशक बाजार को और आगे बढ़ा सकते हैं, हालांकि अनुभवी निवेशक बाजार के अत्यधिक मूल्यांकन के बारे में चिंतित हैं.
वी. के विजयकुमार, चीफ इन्वेस्टमेंट स्ट्रेटेजीस्ट, जियोजित फाइनेंशियल सर्विस

इससे पहले 13 अक्टूबर को बीएसई सेंसेक्स 0.75% या 452 अंक की उछाल के साथ 60,737 पर और निफ्टी 170 अंक मजबूत होकर 18,161 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 14 Oct 2021,11:35 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT