Stock Market: सेंसेक्स 450 अंक लुढ़का, निफ्टी 18,300 के नीचे, IRCTC 19% गिरा

Share Market News: केवल दो दिनों में IRCTC का शेयर अपने रिकॉर्ड स्तर से 32% नीचे आ गया है

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Published:
<div class="paragraphs"><p>Share Market News Today 20 October 2021</p></div>
i

Share Market News Today 20 October 2021

(फोटो : Altered by quint hindi)

advertisement

Share Market News: बुधवार 20 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कमजोरी दर्ज की गई. कई दिनों के तेजी के बाद आखिरकार बाजार थोड़ा आराम लेता दिख रहा है. बाजार में हुई हरतरफ बिकवाली से BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.74% यानी 456 अंक की गिरावट के साथ 61,25 पर बंद हुआ. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 0.83% या 152 अंक फिसलकर 18,266 पर क्लोज हुआ.

निफ्टी 50  के इन शेयरों ने बनाया सबसे ज्यादा मुनाफा

निफ्टी 50 पैक में 11 शेयर बढ़त के साथ बंद हुए. भारती एयरटेल का करीब 4% की तेजी के साथ बंद हुआ. SBI (2.66%), टाटा मोटर्स (1.62%), इंडसइंड बैंक (0.76%) और अडानी पोर्ट्स (0.6%) चढ़ा.

वहीं, दूसरी ओर 3.94% की गिरावट के साथ कमजोरी हिंडालको के शेयर में रही. बीपीसीएल, टाइटन, बजाज फिनसर्व और हिंदुस्तान यूनिलीवर के शेयर भी 2% से ज्यादा गिरे.

IRCTC का शेयर 19% गिरा

इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) के शेयर ने 19 अक्टूबर को अपना 52 हफ्तों का अपना नया हाई बनाया था. हालांकि स्टॉक के ऊपरी लेवल पर प्रॉफिट बुकिंग देखी जा रही है. 20 अक्टूबर को आईआरसीटीसी 18.76% की कमजोरी के साथ बंद हुआ.

केवल दो दिनों में IRCTC का शेयर अपने रिकॉर्ड स्तर से 32% नीचे आ गया है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बाजार में कमजोरी की क्या रही वजह?

रिलायंस और HDFC जैसे बड़े मार्केट कैप वाले कंपनियों के शेयर में रही कमजोरी से मार्केट को नुकसान हुआ. FMCG, फार्मा, मेटल, ऑटो और रियलिटी समेत सभी सेक्टर ने बाजार पर दबाब बनाया. आज की गिरावट को छोटे से करेक्शन के रूप में भी देखा जा सकता है.

20 अक्टूबर के कारोबार की बड़ी बातें

  • सेंसेक्स के 30 शेयर में 7 शेयर हरे निशान और 23 शेयर लाल निशान में बंद हुए.

  • छोटे और मझले शेयरों में आज भारी बिकवाली देखी गई. निफ्टी मिडकैप 100 और निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2% से ज्यादा गिरे.

  • 20 अक्टूबर को NSE पर टाटा मोटर्स, ITC और SBI के शेयर सबसे ज्यादा ट्रेड किए गये.

  • वोलैटिलिटी इंडेक्स (VIX) 5.33% की मजबूती के बाद 18.31 पर आ गया है.

किस सेक्टर ने कैसा किया परफॉर्म

NSE पर आज सभी मेजर सेक्टर आधारित इंडेक्स लाल निशान में बंद हुए. मेटल इंडेक्स 2.06% और रियलिटी इंडेक्स बैंक 2.16% टूटा. फार्मा, IT, ऑटो इंडेक्स, फाइनेंशियल सर्विस और FMCG इंडेक्स में भी कमजोरी रही.

बीते दिन 19 अक्टूबर को BSE सेंसेक्स 50 अंक की गिरावट के साथ 61,716 पर और NSE निफ्टी 0.32% या 58 अंक की कमजोरी के साथ 18,418 पर क्लोज हुआ था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT