Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business news  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019रिलायंस-फ्यूचर डील पर SC का फैसला: दोनों के शेयर गिरे, पूरे बाजार पर असर

रिलायंस-फ्यूचर डील पर SC का फैसला: दोनों के शेयर गिरे, पूरे बाजार पर असर

फ्यूचर रिटेल का स्टॉक 10% गिरकर अपने लोअर प्राइस बैंड पर आ गया

क्विंट हिंदी
बिजनेस न्यूज
Updated:
<div class="paragraphs"><p>रिलायंस के शेयर में भी करीब 2% की कमजोरी है</p></div>
i

रिलायंस के शेयर में भी करीब 2% की कमजोरी है

(फोटो- क्विंट हिंदी)

advertisement

सुप्रीम कोर्ट ने आखिरकर शुक्रवार को अमेजन- फ्यूचर रिटेल विवाद पर फैसला दे दिया. कोर्ट ने अमेरिकी कंपनी अमेजन के पक्ष में फैसला सुनाते हुए फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच हुए समझौते पर रोक लगा दी है. सर्वोच्च न्यायालय के इस फैसले का सीधा असर रिलायंस और फ्यूचर रिटेल के शेयरों पर पड़ा है.

रिलायंस-फ्यूचर शेयरों पर असर:

फ्यूचर रिटेल का स्टॉक 10% गिरकर अपने लोअर प्राइस बैंड पर आ गया है. वहीं, फ्यूचर ग्रुप के बाकी शेयरों में भी भारी गिरावट देखी जा रही है.

रिलायंस के शेयर में भी करीब 2% की कमजोरी है. रिलायंस का शेयर आज ₹2129 पर खुला था हालांकि इस फैसले के बाद दोपहर 2:25 बजे रिलायंस शेयर ₹2090 पर ट्रेड कर रहा है.

भारतीय शेयर बाजार में ओवरऑल भी बेयर्स की पकड़ दिख रही है. सेंसेक्स 0.27% गिरकर व्यापार कर रहा है, वहीं निफ्टी भी 0.16% कामजीरी के साथ कारोबार रहा है.

RBI पॉलिसी अपडेट की घोषणा:

RBI ने शुक्रवार को घोषित किए मोनेटरी पॉलिसी में रेपो रेट में कोई बदलाव ना करने का फैसला लिया है. अभी रेपो रेट 4% है, जबकि रिवर्स रेपो रेट 3.35% है. मोनेटरी पॉलिसी कमिटी ने वित्त वर्ष-22 के लिए GDP ग्रोथ 9.5% का अनुमान लगाया है.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 06 Aug 2021,02:33 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT