ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलांयस फ्यूचर डील: SC ने Amazon के पक्ष में सुनाया फैसला

ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच सौदे पर विवाद करते हुए एक याचिका दायर की थी/

story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा

सुप्रीम कोर्ट ने ई-कॉमर्स कंपनी, अमेजन (Amazon) के पक्ष में अपना फैसला सुनाया. रिलायंस और फ्यूचर ग्रुप की करीब 24 हजार करोड़ की डील पर अभी रोक लग गई है.

ई-कॉमर्स कंपनी ने फ्यूचर रिटेल और रिलायंस के बीच सौदे पर विवाद करते हुए एक याचिका दायर की थी, जिसमें कहा गया था कि सिंगापुर में जो इमरजेंसी आर्बिट्रेशन है वो भारतीय कानून के तहत लागू करने योग्य था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने 29 जुलाई को रिलायंस रिटेल के साथ फ्यूचर रिटेल लिमिटेड (एफआरएल) के विलय के लिए 24,713 करोड़ रुपये के सौदे को चुनौती देने वाली ई-कॉमर्स दिग्गज अमेजन की याचिका पर फैसला सुरक्षित रख लिया था. एफआरएल और अमेजन की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता हरीश साल्वे और गोपाल सुब्रमण्यम ने मामले में अपना पक्ष रखा था.

इस सौदे को लेकर अमेरिका की ई-कॉमर्स क्षेत्र की दिग्गज कंपनी अमेजन डॉट कॉम एनवी इन्वेस्टमेंट होंल्डिंग्स एलएलसी और एफआरएल कानूनी लड़ाई में उलझे हुए हैं.

फ्यूचर समूह ने पिछले साल अगस्त में अपनी खुदरा, थोक बिक्री, साजो सामान और गोदाम इकाइयों को रिलायंस को बेचने का समझौता किया था. इसके बाद अमेजन फ्यूचर समूह द्वारा अनुबंध के कथित उल्लंघन का मामला ईए में लेकर गई.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×