advertisement
Share Market Prediction: 20 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) में कमजोरी रही थी. ऑटो, FMCG, मेटल, फार्मा और IT स्टॉक्स में रहे सेल्लिंग प्रेशर से BSE सेंसेक्स (Sensex) 0.74% या 456 अंक गिरकर 61,259 पर बंद हुआ था. वहीं, 50 शेयरों पर आधारित NSE निफ्टी (Nifty) 0.83% यानी 152 अंक की गिरावट के साथ 18,266 पर क्लोज हुआ था.
छोटे और मझोले शेयरों में भी तेज गिरावट दर्ज की गई थी. निफ्टी स्मालकैप 100 और मिडकैप 100 इंडेक्स 2 फीसदी से ज्यादा गिरे थे.
सुबह चीन, साउथ कोरिया और ताइवान के मार्केट में कारोबार हरे निशान में रहा है. वहीं, जापान का निक्केई 225 इंडेक्स और हांगकांग का हांग सेंग इंडेक्स करीब 0.2% नीचे ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स और डाउ जोन्स करीब 0.4% चढ़ा. वहीं, नैस्डैक बिना किसी बड़े बदलाव के साथ फ्लैट बंद हुआ.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के अनुसार अगर 21 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 18,164.5 और 18,062.4 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,413.5 और 18,560.4 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
20 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने कैश में नेट रूप से 1,843.09 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने भी बाजार में नेट रूप से 1,680.73 करोड़ रूपये के शेयरों की बिक्री की.
Angel Broking: सितंबर तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट जून तिमाही के 74.5 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए 134 करोड़ रूपये रहा. कंपनी का कुल आय भी (YoY) 310 करोड़ से बढ़ते हुए 527 करोड़ पर पहुंच गया.
Tata Communication: सितंबर क्वार्टर में टाटा कम्युनिकेशन का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 10.6% बढ़ा. 30 सितंबर को खत्म हुए इस तिमाही में कंपनी को 425 करोड़ रूपये का प्रॉफिट हुआ. हालांकि कंपनी का रेवेन्यू 5.2% नीचे रहते हुए 4174 करोड़ रहा.
L&T Finance Holdings: वित्त वर्ष 2022 के दूसरे तिमाही (Q2FY22) में कंपनी का नेट कांसोलिडेटेड मुनाफा 10% घटते हुए 223 करोड़ रहा. पिछले वित्त वर्ष इसी तिमाही में कंपनी को 248 करोड़ रूपये का फायदा हुआ था. इसी समय कंपनी का रेवेन्यू भी 3508 करोड़ से कम होते हुए 3134 करोड़ पर आ गया.
Varroc Engineering: एचडीएफसी लाइफ मैनेजमेंट ने कंपनी में अपनी हिस्सेदारी को बढ़ाते हुए 5.11% किया.
21 अक्टूबर को एशियन पेंट्स, JSW स्टील, बायोकॉन, एग्रो टेक फूड्स, कंटेनर कॉपरेशन ऑफ इंडिया , ICICI लोम्बार्ड जनरल इंन्शुरेन्स कंपनी, IDBI बैंक, इंडियन एनर्जी एक्सचेंज, IIFL सिक्योरिटीज, इंडियन होटल्स, इंडियामार्ट इंटरमेष, Duncan इंजीनियरिंग, गेटवे डिस्ट्रिपर्क्स, हेरिटेज फूड्स, जुबिलेंट इंडस्ट्रीज, लेमन ट्री होटल्स, LIC हाउसिंग फाइनेंस, बैंक ऑफ महाराष्ट्र, Mphasis, म्यूजिक ब्रॉडकास्ट, साउथ इंडियन बैंक, ट्राइडेंट, TVS मोटर कंपनी और VST इंडस्ट्रीज के तिमाही नतीजे आएंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)