Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Business Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Stock Market: क्या हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरेगा बाजार? TVS समेत इन शेयरों पर नजर

Stock Market: क्या हफ्ते के आखिरी दिन भी गिरेगा बाजार? TVS समेत इन शेयरों पर नजर

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.3% और नैस्डैक 0.62% की मजबूती के साथ बंद हुआ

क्विंट हिंदी
बिजनेस
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Share Market Prediction 22 October&nbsp; 2021</p></div>
i

Share Market Prediction 22 October  2021

Quint Hindi

advertisement

Share Market Prediction: बीते दिन वीकली एक्सपायरी वाले दिन गुरुवार 21 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) लगातार तीसरे दिन गिरावट के साथ बंद हुआ था. FMCG, मेटल और IT शेयरों में रही कमजोरी से मार्केट गिरा था. 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख सूचकांक BSE सेंसेक्स (Sensex) 336 अंक टूटकर 60,923 पर बंद हुआ था. इसी तरह NSE निफ्टी (Nifty) 88.5 अंक की कमजोरी के साथ 18,178 पर क्लोज हुआ था.

मार्केट एनालिस्ट मानते हैं बाजार में गिरावट जारी रह सकती है. NSE निफ्टी 50 अगर 18,150 के स्तर से नीचे जाता है तो इंडेक्स नीचे 18,030 से 18,000 के स्तर को टेस्ट कर सकता है.

विदेशी बाजारों का क्या हाल?

चीन, साउथ कोरिया, जापान और हांगकांग के मार्केट में सुबह तेजी है. जापान का निक्केई 225 करीब 0.8% की बढ़त के साथ कारोबार कर रहा है. वहीं, ताइवान के ताइवान वैटेड में लगभग 0.1% की कमजोरी है.

अमेरिका का S&P 500 इंडेक्स 0.3% और नैस्डैक 0.62% की मजबूती के साथ बंद हुआ. वहीं, डाउ जोन्स मामूली गिरावट के साथ लाल निशान में क्लोज हुआ.

भारतीय बाजार के लिए शुरुआती संकेत देने वाला सिंगापुर का SGX निफ्टी इंडेक्स खबर लिखें जाते समाय 0.16% यानी 29.5 अंक की उछाल के साथ 18,276 पर ट्रेड कर रहा था.

बाजार पर इसका भी असर-

मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुताबिक अगर 22 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 18,022.66 और 17,867.23 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,358.86 और 18,539.63 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.

FII/DII डेटा-

21 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय शेयर बाजार से 2,818.90 करोड़ रूपये निकाले. वहीं घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 428.45 करोड़ रूपये के शेयर खरीदे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Stocks To Watch: इन स्टॉक्स पर रखें नजर

TVS Motors: 30 सितंबर को खत्म हुए तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 41% बढ़ते हुए 277 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू भी 22% बढ़ते हुए 5,619 करोड़ रहा.

JSW Steel: सितंबर तिमाही में JSW स्टील के प्रॉफिट में जबरदस्त उछाल दर्ज की गई. कंपनी ने दूसरे क्वार्टर में अब तक का सर्वाधिक 7179 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया, जोकि पिछले साल के इसी क्वार्टर से 350% ज्यादा है. कंपनी का नेट सेल्स भी 71% ऊपर रहते हुए 31,909 करोड़ रूपये का रहा.

LIC Housing Finance: सितंबर तिमाही (Q2FY22) में कंपनी का नेट प्रॉफिट 69% घटते हुए 247 करोड़ रहा. पिछले साल के इसी तिमाही में कंपनी को 790 करोड़ का मुनाफा हुआ था. कंपनी का रेवेन्यू भी (YoY) 4,969 करोड़ से कम होते हुए 4,708.01 करोड़ रहा.

ICICI Lombard: फाइनेंशियल ईयर 2022 के दूसरे वित्त वर्ष में कंपनी को 446 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट हुआ. बीते साल इसी तिमाही में कंपनी को 415 करोड़ का नेट फायदा हुआ था. आईसीआईसीआई लोम्बार्ड का कुल आय (ईयर ऑन ईयर) 2,883 करोड़ से बढ़ते हुए 3,808 करोड़ रूपये पर पहुंच गया.

तिमाही नतीजे-

22 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रीज, HDFC लाइफ, Yes बैंक, अपोलो पाइप्स, भारत सीट्स, डोडला डेरी, फेडरल बैंक, ग्लैंड फार्मा, हिंदुस्तान जिंक, Inox लिसर, जुबिलेंट फार्मेवा, काजरिए सिरेमिक्स, Kwality फार्मेसीटीकल्स, महिंद्रा हॉलीडेज एंड रिसोर्ट इंडिया, ओमकार स्पेशलिटी केमिकल्स, पॉलिकैब इंडिया, ABB पॉवर प्रोडक्ट्स, PVR, स्टील स्ट्रीप्स व्हीलस, सुप्रीम इंडस्ट्रीज, टाटा कंज्यूमर प्रोडक्ट्स, टाटा एलक्सी और Zenotech लैब के सितंबर तिमाही नतीजे आएंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 22 Oct 2021,07:40 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT