advertisement
Share Market Prediction: सोमवार 25 अक्टूबर को भारतीय शेयर बाजार (Stock Market) की गिरावट पर रोक लगा था. बाजार में रहे उतार-चढ़ाव के बीच घरेलू बाजार के बेंचमार्क इंडेक्स BSE सेंसेक्स (Sensex) और NSE निफ्टी (Nifty) बढ़त के साथ बंद होने में कामयाब रहे थे. बैंकिंग शेयरों में रही तेजी से मार्केट को सपोर्ट मिला था. बीएसई सेंसेक्स 0.24% या 145 अंक की उछाल के साथ 60,967 पर बंद हुआ था. वहीं, निफ्टी 0.06% यानी 10.5 अंक मजबूत होकर 18,125 पर क्लोज हुआ था.
वहीं, बाजार में स्मालकैप और मिडकैप स्टॉक्स की पिटाई जारी रही थी. निफ्टी स्मालकैप 100 इंडेक्स 2.34% और निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 1.7 फीसदी टूटा था. वहीं, निफ्टी बैंक इंडेक्स अभी तक के रिकॉर्ड स्तर 41,192 पर बंद हुआ था.
सभी एशियाई बाजारों में सुबह तेजी देखने को मिल रही है. चीन, साउथ कोरिया, जापान, ताइवान और हांगकांग में कारोबार बढ़त के साथ हो रहा हैं. जापान का निक्केई 225 1.88% और चीन का शंघाई कम्पोजिट में 0.76% ऊपर ट्रेड कर रहा है.
अमेरिका के शेयर बाजार में तेजी रही. S&P 500 इंडेक्स 0.47% और नैस्डैक 0.9%. वहीं, डाउ जोन्स भी करीब 0.18 फीसदी उछला.
मनीकंट्रोल के पाइवोट चार्ट्स के मुुताबिक अगर 26 अक्टूबर को निफ्टी कारोबार के दौरान नीचे आता है तो 17,982.13 और 17,838.87 का स्तर इंडेक्स के लिए सपोर्ट की तरह काम कर सकता हैं. इसी तरह अगर निफ्टी अपने करंट लेवल से ऊपर जाता है तो 18,255.03 और 18,384.67 रेसिस्टेंस लेवल हैं, जो इंडेक्स को नीचे लाने की कोशिश करेगा.
25 अक्टूबर को विदेशी संस्थागत निवेशकों (FIIs) ने भारतीय इक्विटी मार्केट में 2,459.10 करोड़ रूपये के शेयर्स बेचे. वहीं, घरेलू संस्थागत निवेशकों (DIIs) ने बाजार में नेट रूप से 2,390.23 करोड़ रूपये के शेयरों की खरीदारी की.
Tech Mahindra: सितंबर तिमाही में टेक महिंद्रा का नेट प्रॉफिट ईयर ऑन ईयर आधार पर 26% बढ़ते हुए ₹1,338 करोड़ रहा. पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का नेट प्रॉफिट ₹1064 करोड़ रहा था. कंपनी के रेवेन्यू में भी (YoY) 16.4% बढ़ोतरी हुई.
Indus Tower: इंडस टॉवर ने सितंबर क्वार्टर (Q2FY22) में 1,558.5 करोड़ रूपये का नेट प्रॉफिट दर्ज किया. जोकि पिछले वित्त वर्ष सितंबर क्वार्टर में हुए कंपनी को 1,131 करोड़ के हुए नेट प्रॉफिट से 38% ज्यादा हैं. कंपनी का आय भी 6,359 करोड़ से बढ़ते हुए 6,876.5 करोड़ रहा.
HDFC Asset Management Company: सितंबर तिमाही (Q2FY22) में कंपनी का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 2% बढ़ते हुए 344 करोड़ रहा. कंपनी का रेवेन्यू 456.25 करोड़ से बढ़कर 542.33 करोड़ पर पहुंच गया (YoY).
Orient Cement: सितंबर क्वार्टर में कंपनी के नेट प्रॉफिट में सालाना आधार पर 63% वृद्धि हुई. Q2FY22 में ओरिएण्ट सीमेंट को 56.88 करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ. पिछले साल इसी तिमाही Q2FY21 में कंपनी को करीब 35 करोड़ फायदा हुआ था. इसी समय अवधि में कंपनी का सेल्स 28% बढ़ते हुए 613 करोड़ पर पहुंच गया.
26 अक्टूबर को एक्सिस बैंक, कोटक महिंद्रा बैंक, बजाज फाइनेंस, ABB इंडिया, सिप्ला, अंबुजा सीमेंट्स, Asahi सॉन्गवन कलर्स, बेस्ट एग्रोलाइफ, बिरलासॉफ्ट, कैनरा बैंक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया, सेंचुरी Enka, ग्रेव्स कॉटन, ग्रीनलांम इंडस्ट्रीज, Hikal, IRB इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपर्स, जिन्दाल स्टेनलेस , डॉ लाल पैथलैब्स, महिंद्रा लाइफस्पेस डेवलपर्स, मेघमानी Finechem, महानगर गैस, मेघमानी आर्गेनिक्स, मैंगलोर रिफाइंरी एंड पेट्रोकेमिकल्स, निप्पोन लाइफ इंडिया एसेट मैनेजमेंट, परसिस्टेंट सिस्टमस, PI इंडस्ट्रीज, शारदा Cropchem, शिवा सीमेंट, सूर्या रौशनी, सिम्पनी, टोरेंट फार्मेसीटीकल्स, त्रिवेणी टर्बाइन, Wabco इंडिया और जेनसर टेक्नोलॉजीज के सितंबर तिमाही नतीजे आएंगे.
मंगलवार 26 अक्टूबर को विप्रो की एनालिस्ट/इन्वेस्टर मीटिंग है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)