ADVERTISEMENTREMOVE AD

Stock Tips: इस हफ्ते बाजार में रही अच्छी तेजी, ITC समेत इन 5 शेयर्स का रहा दबदबा

आरबीआई द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेट के दरों में बदलाव नहीं किए जाने वाले फैसले से बाजार खुश दिखा.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

Share Market This Week: इस हफ्ते शेयर बाजार में अच्छी तेजी रही. आरबीआई (RBI) द्वारा रेपो रेट और रिवर्स रेट के दरों में बदलाव नहीं किए जाने वाले फैसले से बाजार खुश दिखा. BSE सेंसेक्स (Sensex) इस हफ्ते 1.89% की उछाल के साथ 58,786 पर पहुंच गया. वहीं, NSE का 50 शेयरों वाला निफ्टी (Nifty) 1.83% चढ़कर 17,511 के स्तर पर आ गया.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आइये जानते हैं बाजार में रही अच्छी तेजी के बीच इस हफ्ते निफ्टी के किन शेयरों ने भरी निवेशकों की झोली-

हिंडालको (शेयर प्राइस- 455.10 | कुल उछाल- 7.17%)-

आदित्य बिड़ला ग्रुप की यह सब्सिडायरी कंपनी एल्युमीनियम एवं कॉपर बिजनेस की दृष्टि से भारत में बड़ा नाम है. ₹1,02,268 करोड़ के मार्केट कैप वाले इस कंपनी के शेयर ने अपने निवेशकों को पिछले 52 हफ्तों में करीब 87.5 का रिटर्न दिया है. सितंबर क्वार्टर में हिंडालको (Hindalco) का नेट प्रॉफिट 782% बढ़ते हुए 3,417 करोड़ पर पहुंच गया. पिछले साल इसी तिमाही में हुए कंपनी को ₹387 करोड़ का फायदा हुआ था.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ITC (शेयर प्राइस- 236.10 | कुल उछाल- 6.52%)-

कंपनी का बिजनेस काफी फैला हुआ है. ITC होटल, सिगरेट, पेपर, फास्ट मूविंग कंज्यूमर गुड्स समेत कई बिजनेस में है. कंपनी मंगलवार 14 दिसंबर को अपनी पहली इन्वेस्टर मीटिंग बुला रही है. खबरों की मानें तो इस मीटिंग में कंपनी होटल बिजनेस को डी-मर्ज और आईटी बिजनेस- आईटी इंफोटेक को अलग से लिस्ट कराने जैसे कई महत्वपूर्ण चीजों पर फैसला ले सकती है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ICICI बैंक (शेयर प्राइस- 758.00 | कुल उछाल- 5.82%)-

ICICI बैंक का विस्तार भारत में 5275 शाखाओं के अलावा 17 अन्य देशों में है. अंतिम 12 महीनों में निवेश पर करीब 50% का रिटर्न देने वाले इस बैंक का मार्केट कैप 5,26,170 करोड़ का है. सितंबर तिमाही में बैंक का स्टैंडएलोन प्रॉफिट सालाना आधार पर करीब 30% बढ़ते हुए 5,510 करोड़ रूपये रहा.

टाटा स्टील (शेयर प्राइस- 1180.00 | कुल उछाल- 5.55%)-

टाटा ग्रुप की यह कंपनी विश्व की सबसे बड़ी स्टील उत्पादक कंपनियों में से एक है. बीते 1 वर्ष में 93% का जबरदस्त रिटर्न देने वाली कंपनी का मार्केट कैप 1,43,365 करोड़ रुपयों का है. हालांकि पिछले तीन महीनों में कंपनी के शेयर में 18% की गिरावट आई है. टाटा स्टील (Tata Steel) उड़ीसा में मल्टी-करोड़ केमिकल प्रोजेक्ट स्टार्ट करने वाली है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एशियन पेंट्स (शेयर प्राइस- 3283.15 | कुल उछाल- 5.55%)-

एशियन पेंट्स (Asian Paints) भारत की सबसे बड़ी तथा एशिया की तीसरी सबसे बड़ी पेंट्स कंपनी है. कंपनी का मार्केट कैप ₹3,14,919 करोड़ रूपये का है. पिछले एक साल में ये शेयर लगभग 30% चढ़ा है. सितंबर क्वार्टर में एशियन पेंट्स का नेट प्रॉफिट दिसंबर क्वार्टर के ₹576 करोड़ की तुलना में बढ़ते हुए ₹594 करोड़ रहा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×