Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Coronavirus Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019IIT, गंगाराम अस्पताल तक... कोरोना पर 10 परेशान करने वाली खबरें

IIT, गंगाराम अस्पताल तक... कोरोना पर 10 परेशान करने वाली खबरें

अप्रैल महीने में कोविड-19 के रोजाना रिकॉर्ड केस आ रहे हैं. इंडिया का एक्टिव केस लोड भी 9 लाख के पार चला गया है.

क्विंट हिंदी
कोरोनावायरस
Published:
भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
i
भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना वायरस के मामले
(फोटो: PTI)

advertisement

साल 2021 के शुरुआत में कोरोना वायरस के मामलों में कमी आने के बाद, अब एक बार फिर ये वायरस भारत में पैर पसारता हुआ दिख रहा है. अप्रैल महीने में कोविड-19 के रोजाना रिकॉर्ड केस आ रहे हैं. वहीं, इंडिया का एक्टिव केस लोड भी 9 लाख के पार चला गया है. आईआईटी रुड़की में 90 छात्र कोविड पॉजिटिव है. वहीं, दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भी एक साथ कई डॉक्टर्स संक्रमित हो गए हैं. देश के अलग-अलग राज्यों से ऐसी ही परेशान करने वाली खबरें सामने आ रही हैं.

1. उत्तराखंड के आईआईटी रुड़की में अब तक 90 छात्र कोविड पॉजिटिव हो चुके हैं. 7 अप्रैल को खबर सामने आई थी कि 60 छात्र पॉजिटिव हैं, जिसके बाद पांच हॉस्टल्स को सील कर दिया गया था. आईआईटी रुड़के के कोर्ले, कस्तुरबा, सरोजिनी, गोविंद भवन और विज्ञान कुंज अस्पतालों को सील किया गया है.

2. दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में 37 डॉक्टर्स कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इनमें से 32 डॉक्टर्स होम आइसोलेशन में हैं और 5 अस्पताल में भर्ती हैं. कहा जा रहा है कि ज्यादातर डॉक्टर्स को कोविड के माइल्ड लक्षण हैं.

3. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के करीब 40 डॉक्टर कोविड पॉजिटिव हैं. KGMU के कुलपति लेफ्टिनेंट जनरल जनरल (रिटायर्ड) विपिन पुरी समेत 40 डॉक्टरों का टेस्ट पॉजिटिव आया है. इसके अलावा जो परेशान करने वाली एक और खबर ये है कि कुलपति के ऑफिस में काम करने वाले 6 लोग कोविड पॉजिटिव हुए हैं, और इन सभी लोगों को कोविड वैक्सीन के दोनों डोज लग चुके थे.

4. केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन का कोरोना वायरस टेस्ट पॉजिटव आया है. सीएम ने 8 अप्रैल को एक ट्वीट कर जानकारी दी, “मैं कोविड पॉजिटिव हूं. कोझिकोड के सरकारी मेडिकल कॉलेज में इलाज होगा. जो भी हाल के दिनों में मेरे कॉन्टैक्ट में आए हैं, वो ऑब्जर्वेशन में चले जाएं.”

5. बॉलीवुड के कई बड़े स्टार्स भी कोरोना वायरस की चपेट में हैं. आलिया भट्ट, विकी कौशल, भूमि पेडनेकर, मनोज बाजपेयी जैसे सितारे घर पर ही क्वॉरन्टीन हो गए हैं, वहीं अक्षय कुमार का अस्पताल में इलाज चल रहा है.

6. स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया (SAI) के भोपाल सेंटर में 24 खिलाड़ी और 12 सपोर्ट स्टाफ सदस्य कोविड पॉजिटिव हो गए हैं. मध्य प्रदेश में कोरोना के मामले बढ़ने के बाद मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौरान ने 9 अप्रैल की शाम 6 बजे से 12 अप्रैल की सुबह 6 बजे तक लॉकडाउन का ऐलान किया है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

7. देहरादून के प्रतिष्ठित दून स्कूल में 12 कोविड पॉजिटिव केस मिलने के बाद प्रशासन ने इसे रिस्ट्रक्टिड जोन घोषित कर दिया है. पॉजिटिव केसों में 7 टीचर्स और 5 छात्र हैं.

8. देश में बढ़ते मामलों के बीच अलग-अलग राज्यों में वैक्सीन की कमी की भी खबरें आ रही हैं. महाराष्ट्र, ओडिशा में कई वैक्सीनेशन सेंटर पर वैक्सीन की कमी हो रही है. उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद के अस्पतालों में भी वैक्सीन नहीं होने की वजह से वैक्सीनेशन सेंटर बंद करने की खबरें हैं.

9. 8 अप्रैल को देश में एक बार फिर रिकॉर्ड एक लाख से ऊपर (1.26 लाख मामले) केस दर्ज किए गए. ये तीसरी बार है जब एक दिन में कोविड के एक लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं.

10. भारत में एक्टिव केस लोड 9 लाख के पार चला गया है. देश में इस वक्त कोरोना वायरस के 9.10 लाख एक्टिव मामले हैं. पिछले ढाई महीने में करीब 7 लाख एक्टिव केस आए हैं.

स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक, 20 जनवरी को कोविड केस 2 लाख के नीचे पहुंच गए थे, जो कि 8 अप्रैल को बढ़कर 9,10,319 हो गए हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT