advertisement
महाराष्ट्र देश का ऐसा राज्य रहा है जहां कोरोना वायरस का सबसे ज्यादा कहर देखने को मिला. इसीलिए अब सरकार हर कदम सोच समझकर उठा रही है. सरकार की तरफ से राज्य में शॉपिंग मॉल और अन्य चीजें खोलने का ऐलान किया गया था, लेकिन मुंबई में अब दो दिन खुलने के बाद तमाम बड़े मॉल बंद होने लगे हैं. जो खुले हैं, उनमें भी काफी कम कर्मचारी काम कर रहे हैं.
दरअसल मुंबई में बीएमसी की तरफ से सभी को ये निर्देश दिए गए हैं कि जो भी कर्मचारी मॉल या स्टोर में काम करेगा, वो पूरी तरह वैक्सीनेट होना चाहिए. एक डोज लगाए हुए लोगों को भी मॉल में काम करने की इजाजत नहीं है. इसीलिए स्टाफ की भारी कमी के चलते अब मॉल खुलने के दो दिन बाद ही बंद होने शुरू हो चुके हैं.
16 अगस्त को महाराष्ट्र सरकार ने मॉल और अन्य चीजों के खुलने को लेकर एक गाइडलाइन जारी की है. जिसमें सख्त नियमों का पालन करने के निर्देश हैं. इसी गाइडलाइन में बताया गया है कि, मैनेजर से लेकर तमाम स्टाफ और हाउस कीपिंग कर्मचारियों को वैक्सीन की दूसरी डोज लगे 14 दिन का समय होना जरूरी है.
बता दें कि कोरोना की दूसरी लहर के बाद महाराष्ट्र सरकार ने मॉल और भीड़भाड़ वाली सभी जगहों को बंद कर दिया था. लेकिन अब जैसे ही हालात थोड़े ठीक हुए तो सरकार ने 15 अगस्त से कई चीजों को खोलने की इजाजत दे दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)