ADVERTISEMENTREMOVE AD

महाराष्ट्र में ऑक्सीजन डिमांड 700MT तक पहुंची तो लगाया जाएगा लॉकडाउन- राजेश टोपे

महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री ने तीसरी लहर को लेकर दिया बयान, ऑक्सीजन डिमांड बढ़ने पर संपूर्ण लॉकडाउन

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

कोरोना मामलों को देखते हुए लगाई गई सख्ती को अब महाराष्ट्र में भी धीरे-धीरे हटाया जा रहा है. लेकिन महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने तीसरी लहर और लॉकडाउन को लेकर अभी से चेतावनी दे दी है. उन्होंने कहा कि अगर तीसरी लहर आती है और इस दौरान ऑक्सीजन की डिमांड 700 मीट्रिक टन तक पहुंची तो राज्य में एक बार फिर से संपूर्ण लॉकडाउन लगाया जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

लोकल ट्रेन में डबल वैक्सीन वालों को ही इजाजत

स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने इसके अलावा लोकल ट्रेन में सफर करने को लेकर कहा कि, कुछ पाबंदियों को हटाने का फैसला लिया गया है, लोकल ट्रेन के लिए जिन्होंने दूसरा डोज लिया है उन्हें मान्यता दी गई है. जो इसका पालन नहीं करेगा उन पर महामारी एक्ट के तहत कारवाई की जाएगी.

दी गई छूटों को लेकर उन्होंने आगे बताया कि, शादी समारोह खुले मैदान में 200 और हॉल में 100 तक मान्यता दी गई है, दफ्तरों में सरकारी और निजी कर्मचारियों के साथ पूरी क्षमता के साथ दफ्तर शुरू करने की अनुमति दी गई है. निजी दफ्तरों के कर्मचारियों के दोनों डोज पूरे होने चाहिए. जिसके बाद 24 घंटे तक निजी दफ्तर शुरू किए जा सकते हैं.

दुकानों को 10 बजे तक खुले रखने की अनुमति दी गयी है. सिनेमा, थिएटर और मल्टीप्लेक्स प्रार्थना स्थलों को लेकर आगे सर्कुलर आएगा, फिलहाल ये चीजें बंद रहेंगीं.

स्कूलों को लेकर जल्द होगा फैसला

महाराष्ट्र में दी जा रही ढील के तहत इनडोर खेलों के लिए इजाजत दी गई है. वहीं शॉपिंग मॉल पूरे हफ्ते 10 बजे तक शुरू रहेंगे. रेस्टोरेंट होटल में काम करने वाले लोग मास्क पहने होने चाहिए और इन्हें दोनों वैक्सीन डोज लगी हों. फिलहाल ये 50 फीसदी क्षमता के साथ खुलेंगे.

इसके अलावा स्कूल कॉलेज खोलने के संदर्भ में शिक्षा विभाग और टास्क फोर्स ने विरोध किया है. इसे लेकर मुख्यमंत्री के साथ बैठक में अंतिम फैसला लिया जाएगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
×
×