advertisement
आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने अपील की है कि बेरोजगारी के खिलाफ बुधवार को 9 बजे रात में आरजेडी नेता-कार्यकर्ता और बिहारवासी 9 मिनट तक घरों की लाइटें बुझा कर दिया, मोमबत्ती और लालटेन जलाएं.
उन्होंने राज्य की इन समस्याओं के समाधान के लिए आरजेडी का ब्लू-प्रिंट जल्द ही राज्यवासियों के सामने पेश करने का दावा किया और कहा कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे. उन्होंने कहा कि वे खुद मां राबड़ी देवी के साथ घर की लाइटें बंद कर और लालटेन जलाकर इस आंदोलन में शिरकत करेंगे.
हाल ही आरजेडी ने बिहार में बेरोजगार युवाओं का डेटाबेस तैयार करने के लिये एक समर्पित पोर्टल और टोल फ्री नंबर शुरू किया है. तेजस्वी यादव ने कहा था कि ये कदम पार्टी को राज्य की सत्ता में आने पर नौकरियां पैदा करने के लिये नीतियां बनाने में मदद करेगा. पोर्टल का नाम ‘डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बेरोजगारीहटाओ डॉट को डॉट इन’ है जबकि टोल फ्री नंबर 9334302020 है.
एलजेपी- जेडीयू के बीच चल रही खींचतान के बीच कांग्रेस ने खुलकर महागठबंधन में शामिल होने का न्योता दिया है. मंगलवार को बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन के दूसरे दिन में शिवहर-सीतामढ़ी में नेताओं- समर्कोथकों को संबोधित करते हुए मध्यप्रदेश के पूर्व सीएम और बिहार प्रभारी रह चुके कांग्रेस के नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि भगवान, पासवान जी को सद्बुद्धि दे कि वो कांग्रेस के साथ आएं.
उन्होंने कहा- पासवान जी वहां से निकलिए. अपने पुराने दोस्तों के साथ आइए. लालू जी के साथ हो जाइए. बिहार में सत्ता पक्ष को हराने के लिए हमारी यही कामना है. बिहार की अवसरवादी और देश की सांप्रदायिक तैकतों को हराने के लिए कांग्रेस का साथ दें.
महागठबंधन में उपेंद्र कुशवाहा की पार्टी आरएलएसपी और वीआईपी पार्टी की तरफ से सीटों की दावेदारी को लेकर मनमुटाव की अटकलें जारी हैं.
इस बीच वीआईपी के अध्यक्ष मुकेश सहनी ने मंगलवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कह दिया है कि महागठबंधन एकजुट है. महागठबंधन में हैं और रहेंगे. जहां तक दूसरे गठबंधन से ऑफर मिलने की बात है, तो ऑफर तो मिलते ही रहते हैं.
वहीं साथ ही उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के एससी-एसटी वर्ग के लिए किए गए फैसले का भी समर्थन किया.
उन्होंने कहा कि एससी-एसटी वर्ग के परिवार में हत्या होने पर परिवार के एक सदस्य को सरकारी नौकरी देने के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के फैसले का हम समर्थन करते हैं. मगर सरकार से ये भी चाहते हैं कि ऐसी व्यवस्था अति पिछड़ा परिवार के लोगों के लिए भी की जाए. वीआईपी अध्यक्ष ने कहा कि भले ही उनकी पार्टी नई पार्टी है, लेकिन उनके पास 15 फीसदी वोट है.
कोविड काल में होने जा रहे बिहार चुनाव में घर-घर जाकर चुनाव प्रचार के समय नेताओं के साथ ज्यादा से ज्यादा पांच व्यक्ति रहेंगे. इस संख्या के अलावा सुरक्षा कर्मी भी रहेंगे. इसी तरह रोड-शो में 5 गाड़ियों की अनुमति मिलेगी.
सभा और रैली के दौरान सोशल डिस्टेंसिंग का पालन जरूरी है. इस कारण पर्याप्त जगह वाले स्थान पर ही रैली की इजाजत मिलेगी. यहां सोशल डिस्टेसिंग के लिए मार्कर बनाए जाएंगे. जनसभा, रैली के दौरान मास्क, सैनिटाइजर, थर्मल स्कैनर आयोजनकर्ता ही उपलब्ध कराएंगे. इसकी मॉनिटरिंग के लिए सेक्टर हेल्थ रेगुलेटर की नियुक्ति की जाएगी.
मंगलवार को पटना के डीएम कुमार रवि ने जिले के पदाधिकारियों को प्रशिक्षण देते हुए इन तमाम गाइडलाइन के पालन की बात कही है.
ऐश्वर्या राय चाहें तो पति तेज प्रताप यादव के खिलाफ हसनपुर से भी चुनाव लड़ सकतीं हैं. उनके पिता तत्कालीन आरजेडी विधायक और अब JDU नेता चंद्रिका राय ने संकेत दिया है कि तेज प्रताप यादव को हराने के लिए ऐश्वर्या राय हसनपुर से भी विधानसभा चुनाव के मैदान में कूद सकतीं हैं. चंद्रिका राय ने कहा है कि इसका फैसला ऐश्वर्या को करना है.वे उनके साथ हैं.
RJD सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ने अपना चुनाव क्षेत्र बदल लिया है. वे वैशाली के महुआके बदले समस्तीपुर के हसनपुर से चुनाव लड़ेंगे.उन्होंने सोमवार को हसनपुर में अपना पहला दौरा भी किया. चर्चा है कि उन्होंने पत्नी ऐश्वर्या राय के महुआ से उनके खिलाफ चुनाव लड़ने की आशंका के कारण उन्होंने अपनी सीट बदली है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)