लोकसभा चुनाव 2019 के आखिरी और सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर मतदान खत्म हो गया. इस चरण में पंजाब की 13 सीट, चंडीगढ़ की 1 सीट और हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर आज वोट डाले गए. इस ब्लॉग में आप इन तीनों राज्यों में वोटिंग से जुड़े LIVE अपडेट देख सकते हैं.
इससे पहले के 6 चरणों में 484 सीटों पर वोटिंग हो चुकी है. सातवें फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग के बाद 23 मई को चुनाव नतीजे घोषित किए जाएंगे.
लोकसभा चुनाव के आखिरी फेज में कुल 59 सीटों पर वोटिंग
7वें फेज में पंजाब की 13 सीटों पर 62.45% मतदान
चंडीगढ़ की 1 सीट पर वोटिंग पर 63.57% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश की 4 सीटों पर वोटिंग 71.73% वोटिंग
हिमाचल प्रदेश में 71.73 फीसदी मतदान
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)
हिमाचल प्रदेश के इस पोलिंग बूथ को संभाल रहे हैं दिव्यांग
शिमला के भट्टाकुफर में एक खास पोलिंग बूथ है जिसपर वोटिंग हो रही है. इस पोलिंग बूथ में खास बात ये है कि इसे संभालने वाले सभी लोग दिव्यांग हैं.
5 बजे तक कहां कितनी वोटिंग?
- पंजाब- 50.49%
- हिमाचल- 57.43%
- चंडीगढ़- 51.18%