Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Elections Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chhattisgarh election  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019डौंडीलोहारा चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- से कांग्रेस अनिला भेंडिया विजय.

डौंडीलोहारा चुनाव रिजल्ट 2023 Live Updates: छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव- से कांग्रेस अनिला भेंडिया विजय.

Dondi Lohara (ST) Election Result 2023 Live Updates: भाजपा या कांग्रेस - देखें कि इस छत्तीसगढ़ सीट पर किस पार्टी का उम्मीदवार जीत रहा है और छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में डौंडीलोहारा निर्वाचन क्षेत्र की अधिक जानकारी।

क्विंट हिंदी
छत्तीसगढ़ चुनाव
Updated:
<div class="paragraphs"><p>डौंडीलोहारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट</p></div>
i

डौंडीलोहारा छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव 2023 के लिए चुनाव परिणाम लाइव अपडेट

(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) सीट रिजल्ट लाइव अपडेट: छत्तीसगढ़ के बालोद (Balod) जिले में डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) विधानसभा सीट पड़ती है. डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) सीट से बीजेपी की तरफ से देवलाल ठाकुर (Devlal Thakur) और कांग्रेस की तरफ से अनिला भेंड़िया (Anila Bhendia) उम्मीदवार हैं.अनिल भेंडिया ने 102762 वोटों से जीत दर्ज की

यहां 81.89% मतदान हुआ. साल 2018 में इस सीट पर 78.9% वोट पड़े थे.

Assembly Election Result 2023 Today Live Updates

आज डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) सीट पर मतगणना हो रही है. ताजा रुझानों के मुताबिक डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) रिजल्ट को लगातार अपडेट किया जा रहा है. कांग्रेस उम्मीदवार अनिल भेंडिया ने 102762 वोटों से जीत दर्ज की वहीं, बीजेपी उम्मीदवार देवलाल ठाकुर केवल 67183 वोट ही हासिल कर पाए. कांग्रेस ने बीजेपी को 35579 वोटो से मात दी.

डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)): साल 2018 में कांग्रेस (Congress) जीती थी, 20.5% वोट मार्जिन से हारी थी बीजेपी (BJP)

डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) विधानसभा सीट पर साल 2018 के विधानसभा चुनाव में कांग्रेस (Congress) की तरफ से अनिला भेंड़िया (Anila Bhendia) और बीजेपी (BJP) की तरफ से लाल महेंद्र सिंह टेकाम (Lal Mahendra Singh Tekam) ने चुनाव लड़ा था. इस सीट पर कुल 2,05,206 वोटर थे, लेकिन 1,61,861 वोट पड़े थे. यानी कुल 78.9% मतदान हुआ. कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अनिला भेंड़िया (Anila Bhendia) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार लाल महेंद्र सिंह टेकाम (Lal Mahendra Singh Tekam) को 20.5% वोट मार्जिन से हराया था.

डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) सीट पर विधानसभा चुनाव 2013 की बात करें तो कांग्रेस (Congress) उम्मीदवार अनिला भेंड़िया (Anila Bhendia) ने बीजेपी (BJP) उम्मीदवार होरीलाल रावते (Horilal Rawate) को हरा दिया था.

डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)): लोकसभा सीट पर बीजेपी (BJP) का कब्जा

छत्तीसगढ़ जिले की विधानसभा सीट संख्या 60 पर डौंडीलोहारा (Dondi Lohara (ST)) सीट आती है. ये सीट कांकेर (Kanker) लोकसभा सीट के अंतर्गत है. यहां साल 2019 में हुआ लोकसभा चुनाव में बीजेपी (BJP) की जीत हुई थी.

छत्तीसगढ़ में विधानसभा की 90 सीटें हैं. बहुमत के लिए 46 सीटों की जरूरत होती है. यहां दो चरणों में मतदान हुआ. पहले फेज में नक्सल प्रभावित 20 सीटों पर 7 नवंबर को वोटिंग हुई. फिर 17 नवंबर को 70 विधानसभा सीटों पर वोट डाले गए.

छत्तीसगढ़ में कांग्रेस के बड़े चेहरे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में कांग्रेस के बड़े चेहरों में भूपेश बघेल (Bhupesh Baghel), टीएस सिंह देव (TS Singh Deo), ताम्रध्वज साहू (Tamradhwaj Sahu), मोहन मरकाम (Mohan Markam), चरण दास महंत (Charan Das Mahant), अमरजीत भगत (Amarjeet Bhagat), शिव डहरिया (Shiv Kumar Dahariya), जय सिंह अग्रवाल (Jai Singh Agrawal), कवासी लखमा (Kawasi Lakhma) के नाम शामिल हैं.

छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बड़े चेहरे

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी यानी बीजेपी (BJP) के बड़े चेहरों की बात करें तो उसमें रमन सिंह (Raman Singh), अरुण साव (Arun Sao), बृजमोहन अग्रवाल (Brijmohan Agrawal), अजय चंद्राकर (Ajay Chandrakar), रेणुका सिंह (Renuka Singh), राजेश मूणत (Rajesh Munat) के नाम शामिल हैं.

मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान की हर एक सीट पर पिछले 10 सालों के चुनाव रिकॉर्ड और हार-जीत के समीकरण को समझने के लिए क्विंट हिंदी के चुनाव सेक्शन पर क्लिक करें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 02 Dec 2023,05:19 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT